मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
Official Website – https://mppsc.mp.gov.in/
mp psc, mppsc full form,
1. MPPSC –
MPPSC का पूर्ण स्वरुप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग है. (MPPSC stands for madhya pradesh public service commission.) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डेप्युटी सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस और इसी प्रकार के अनेक उच्च स्तरीय राजपत्रित पदों के लिए परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के लिए नियुक्तियां संबंधी कार्यवाही की जाती है. यह इंजीनियरिंग प्रशासन चिकित्सा शिक्षा आदि सरकार के सभी विभागों के उच्च पदों के लिए, पदों की विज्ञप्तियां निकालकर उनमें सरकार के लिए भर्ती करने योग्य व्यक्तियों का आयोग के द्वारा चयन किया जाता है।
2. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इतिहास –
1 नवंबर 1956 को राज्यों के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप, मध्य प्रदेश के आठ जिलों को बॉम्बे राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया और मध्य भारत, भोपाल और विंध्य प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश के शेष चौदह जिलों को नया मध्य प्रदेश बनाने के लिए विलय कर दिया गया। चूंकि भोपाल और विंध्य प्रदेश राज्यों के लिए कोई लोक सेवा आयोग नहीं था, ये भाग “सी” राज्य थे, और इन राज्यों के लिए भर्ती संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही थी, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निपटाए गए मामलों के रिकॉर्ड इन दोनों राज्यों के लिए नए आयोग को उपलब्ध नहीं थे।
वर्ष 1954-55 और 1955-56 के लिए पूर्व मध्य भारत आयोग की वार्षिक रिपोर्ट उस आयोग द्वारा राजप्रमुख को विधिवत प्रस्तुत की गई थी, लेकिन उन्हें प्रकाशित नहीं किया गया और संविधान के तहत आवश्यक विधानमंडल के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।
राज्यों के पुनर्गठन की आसन्न समस्याओं के कारण काम की भीड़ के कारण कैलेंडर वर्ष 1955 के लिए पूर्व मध्य प्रदेश आयोग की वार्षिक रिपोर्ट संकलित नहीं की जा सकी।
संविधान और कार्मिक।—राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 118(2) के तहत, मध्य प्रदेश और मध्य भारत के पूर्व राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग 1-11-1956 से अस्तित्व में rah gaye थे। नए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन 1 नवंबर 1956 को राष्ट्रपति के आदेश से राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 118(3) के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अधिसूचना संख्या 59/6/56-एसआर-II दिनांक 27-10-56 द्वारा।
3. MPPSC CALENDAR :-
https://mppsc.mp.gov.in/calendar
Exam Calendar – https://mppsc.mp.gov.in/calendar
Govt Calendar – https://diary.mp.gov.in
ऊपर दी हुई लिंक पर आप आयोग के द्वारा परीक्षाओं के लिए जारी कैलेंडर को आप देख सकते हैं जिससे यह पता चल सकेगा कि वर्ष भर किन परीक्षाओं का और किन तिथियां पर उनका आयोजन किया जाना है उनके फार्म भरे जाने हैं एवं उनकी परीक्षाएं होनी है ताकि आप समय पर अपनी वंचित परीक्षा की तिथि को जानकर उसे प्रकार से सावधान रहकर उसमें प्रतिभागिता कर सकें।
psc exam calendar 2023, mppsc exam date 2022, mppsc exam date 2023,
4. MPPSC apply online, : – Source Link to apply for MPPSC vacancies. #mp psc form,
इस लिंक के माध्यम से आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की उन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए वर्तमान समय में आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं।
5. MPPSC Previous Year Papers –
https://mppsc.mp.gov.in/Oldquestionpaper mppsc previous year paper, mp psc question paper, –
यहां से आप मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा एवं इस प्रकार के अनेक पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं एवं निर्धारित स्थानों पर उनके उत्तर कुंजी अर्थात आंसर की भी वहां से डाउनलोड करके यह ज्ञात कर सकते हैं की परीक्षा में किस प्रकार के कितने प्रश्न पूछे जाते हैं। और आपको किस प्रकार से तैयारी करनी चाहिए। आप यह भी इसे समझ सकते हैं कि इस परीक्षा की प्रकृति किस प्रकार की है और यह ध्यान रखकर आप अपनी तैयारी की योजना बना सकते हैं।
6. MPPSC SYLLABUS –
https://mppsc.mp.gov.in/Syllabus
इस ऊपर दी हुई लिंक से आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ली जाने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर सभी के सिलेबस दिए गए हैं। यहां पर यह कहना उचित ही होगा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का पाठ्यक्रम उस परीक्षा के लिए ब्लूप्रिंट होता है और उसकी तैयारी करने के लिए योजना बनाने का आधार होता है इसके बिना किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना प्राय: असंभव ही होता है.
mppsc syllabus, mppsc syllabus 2022, mppsc syllabus 2023,
mp psc syllabus, mppsc mains syllabus, mp psc syllabus in hindi, mp psc syllabus pdf, mp psc ae syllabus, .k .
7. MPPSC ADMIT CARD –
https://mppsc.mp.gov.in/Admitcard
mppsc admit card, mppsc admit card 2022, mppsc admit card 2023, mp psc admit card,.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए प्राप्त किए जाने वाले एडमिट कार्ड अथवा प्रवेश पत्र को आप ऊपर दी हुई लिंक से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं और उसे परीक्षा में ले जाकर अपनी परीक्षा में बैठ सकते हैं।
8. mppsc answer key –
Model Answer & Response Sheet – https://mppsc.mp.gov.in/Answer
mppsc answer key, mppsc answer key 2022, mppsc answer key 2023, mp psc answer key 2022,
ऊपर दी हुई इस लिंक में पूर्व में संपन्न हुई परीक्षाओं के सभी प्रकार की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी यहां पर डाउनलोड की जा सकती है यहां पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन सभी प्रकार की परीक्षाओं की उत्तर कुंजियां और उत्तर सहित प्रश्न पत्र जो ऑनलाइन परीक्षाओं में रिस्पांस सीट के रूप में भेजे जाते हैं यहां से डाउनलोड किया जा सकते हैं और यह आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग देता है।
9. MPPSC RESULT – mppsc score card
mppsc result, mppsc result 2022,mp psc result 2022,
https://mppsc.mp.gov.in/Results , https://mppsc.mp.gov.in/Marksheet
ऊपर दी हुई लिंक के माध्यम से आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके नीचे दी हुई दूसरी लिंक से आप अपना स्कोर कार्ड या मार्कशीट भी वहां से डाउनलोड कर सकते हैं स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको कितने अंक प्राप्त हुए हैं।
10. mppsc assistant professor –
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Attestation/Home/Home.aspx
इस लिंक के माध्यम से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से ली जाने वाली सहायक प्राध्यापक की परीक्षा के विषय में एडवर्टाइजमेंट से लेकर उसकी भर्ती के आवेदन आदि से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व के आवेदनों को आप फिर से डाउनलोड कर सकते हैं प्रिंट कर सकते हैं और अपना एप्लीकेशन नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि वह आपसे कहीं खो गया है। और परीक्षा की स्थिति जानने के लिए भी यहां पर आपको सूचना प्राप्त हो सकती है।
11. Know Your Application Number
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/2012/Utility/SearchApplication.aspx
ऊपर दी हुई इस लिंक से आप अपनी किसी भी परीक्षा के खोए हुए एप्लीकेशन नंबर को सर्च कर सकते हैं उसके लिए कुछ आवश्यक जानकारी की आपको आवश्यकता होती है। जिससे फॉर्म में भरना पड़ता है, उसका स्क्रीनशॉट ऊपर दिया गया है। जिससे आपको उसकी आवश्यक जानकारी मिल जाती है।
12. mppsc mponline –
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Attestation/Home/Home.aspx
mppsc notification, mppsc notification 2023,
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए भरे जाने वाले सभी प्रकार के फॉर्म को mponline.gov.in के माध्यम से ही भरा जा सकता है और उसे परीक्षा की फीस भी वहीं से भारी जाती है इस प्रकार मध्य प्रदेश सरकार का जो पोर्टल है वह एमपी ऑनलाइन है और इसी के माध्यम से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं के फॉर्म भी भरे जाते हैं अतः यह लिंक आपके लिए बहुत ही उपयोगी है यदि आप उसकी लिंक खोजने के लिए भटक रहे हैं और आपको यह नहीं पता कि फॉर्म कहां से भराए जाते हैं तो चिंता न करें एमपीपीएससी के सभी पदों के लिए जिन भी परीक्षाओं के आवेदन अभी भरे जा रहे हैं वह सभी यहां पर उपलब्ध होते हैं इसके साथ ही उसे परीक्षा का पीडीएफ फॉर्मेट में एडवर्टाइजमेंट भी यहां पर उपलब्ध होता है ताकि परीक्षार्थी को बहुत अधिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
13. MPPSC NOTIFICATION – Advertisements
https://mppsc.mp.gov.in/Advertisement
mppsc cut off 2022, mppsc last date, mppsc news, mp psc ae,
MPPSC related all notifications are here –
Notice Board- https://mppsc.mp.gov.in/NoticeBoard
यह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का नोटिस बोर्ड है जहां पर आप चलने वाली सभी परीक्षाओं प्रक्रियाओं इंटरव्यू चयन सूची परीक्षा परिणाम आदि के विषय में आने वाली सभी प्रकार की सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं और यह एक भरोसेमंद जानकारी का स्रोत है।
14. MPPSC format Downloads –
https://mppsc.mp.gov.in/Downloadformats
यहां से आप अनुप्रमाणन फार्म, व्यक्तित्व विवरण फोर्म एवं इस प्रकार के विभिन्न प्रकार के फॉर्मैट्स को डाउनलोड कर सकते हैं जो प्रायः अभ्यर्थी के मुख्य परीक्षा के उपरांत व्यक्तित्व परीक्षण के समय उन्हें आयोग में संलग्न कर जमा करने के काम आते हैं। यहां पर विभिन्न प्रकार के फार्म उपलब्ध हैं, जो आपके लिए, जब आप चयन कि अंतिम अवस्था में होते हैं तब अत्यंत उपयोगी होते हैं। और अपरिहार्य है। उनके बिना काम चल ही नहीं सकता।
15. MPPSC Call Letter –
https://mppsc.mp.gov.in/Callletter
यहां से आप मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के इंटरव्यू के लिए आवश्यक होने वाले कॉल लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी सहायता से उसे लेकर आयोग के साक्षात्कार की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं प्रतिभागिता कर सकते हैं।
- फाउंडेशन कोर्स हिंदी की अध्ययन सामग्री
- संवैधानिक सुधार एवं आर्थिक समस्याएं
- रहीम (1556-1626)
- Sant-Raidas-रैदास (1388-1518)
- CSIR UGC NET JRF EXAM RELATED AUTHENTIC INFORMATION AND LINKS ARE HERE