
MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B
उत्तर – (A)
142. हिन्दी कम्प्यूटिंग के सन्दर्भ में ‘मंगल’ क्या है ?
(A) यूनीकोड कन्वर्टर
(B) यूनीकोड फॉण्ट
(C) हिन्दी अनुवाद टूल
(D) उपर्युक्त सभी
MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B
उत्तर – (B) यूनीकोड फॉण्ट
143. वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की
स्थापना कब हुई
? 1960
(A) 1962
(B) 1961
(C) 1975
D) 1976
MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B
उत्तर – (B) 1961
वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 344 के खण्ड (4) के परंतुक के अंतर्गत भारत सरकार के एक संकल्प के द्वारा निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ 21 दिसम्बर, 1960 में किया गया था- हिन्दी और सभी भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दों का विकास करना और परिभाषित करना; आदि है।
144. वेबसाइट ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट हिन्दासमय डाट कॉम’ किस संस्था से सम्बन्धित है ?
(A) महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा
(B) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(C) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
(D) महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, म. प्र.
MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B
उत्तर -(A) महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा
145. संविधान में हिन्दी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किस अहिन्दी भाषी ने रखा ?
(A) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी और गोपालस्वामी अयंगार
(B) बाल गंगाधर तिलक और महात्मा गांधी
(C) नगेन्द्रनाथ बसु और केशवचन्द्र सेन
(D) शारदाचरण मित्र और रामानन्द चटर्जी
MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B
उत्तर -(A) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी और गोपालस्वामी अयंगार और अधिक दूर न जाया जाए तो ये वही राज्य हैं जहां हिंदी को राजभाषा घोषित करने वाले प्रस्ताव को रखने वाले प्रथम व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय विद्वान श्री गोपालस्वामी अय्यंगर थे, जिसे 14 सितम्बर 1949 को संविधान में राजभाषा के रूप में स्वीकारा गया।
https://rajbhasha.gov.in/sites/default/files/rb146.pdf
- भारत -वंदना – सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
- टाटा मोटर्स जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी
- HIGHER EDUCATION DEPARTMENT MP SYLLABUS FROM ONWARDS 2025-26
- MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 II प्रश्नपत्र व्याख्या सहित हल
- MPPSC- State Engineering Service 2022 – MPPSC