What is ‘ism’ in English?

अंग्रेजी में इज्म(ism) क्या है ?

Hinduism, Buddhism, Jainism, Sikhism पर Islamism या Christianism क्यूं नहीं है?

आईए देखते हैं अंग्रेजों की डिक्शनरी में इसका क्या अर्थ दिया हुआ है सबसे पहले हम आते हैं कैंब्रिज की डिक्शनरी पर क्योंकि सभी लोग उस पर भरोसा करते हैं।

Ism in Cambridge Dictionary : https://dictionary.cambridge.org/dictionary/english/ism#google_vignette

ism

noun [ C ]   informal mainly humorous

UK  /ˈɪz.əm/ US  /ˈɪz.əm/

Add to word list 

a set of beliefs, especially ones that you disapprove of:

Thatcher is unique among her predecessors in having given the English language a brand new ism, created from her own name.

A set of beliefs – यह मान्यताओं का एक समूह है :

यह उपवाक्य कहता है की हिंदुइज्म अथवा तो सिखईस्म अथवा तो जैनिज्म जो भी भारतीय धर्म है वह सभी एक प्रकार की मान्यताओं का समूह है अर्थात उनमें कोई भी वास्तविकता नहीं है जबकि सत्य यह है कि भारतीय परंपरा में सभी धार्मिक समुदाय जिनका भी अलग-अलग मत है वे सभी कहते हैं कि आप किसी भी बात को केवल मन मत लो केवल पढ़ मत लो केवल सुन मत लो बल्कि उसे जानो उसका अनुभव करो और तब ही आप उसे स्वीकार करो यह भारतीय समाज में भारतीय भारतवर्ष में उत्पन्न हुए सभी धर्म में यह मूलभूत बात प्रधानता से पाई जाती है कि वह सत्य को या वास्तविकता को सर्वोच्च स्थान देते हैं उसके ऊपर और कुछ भी नहीं है और यह पश्चिमी अंग्रेज गोरे लोग हमसे कहते हैं की हमारी संस्कृति केवल मान्यताओं का एक समूह है अर्थात वह सत्य नहीं है और इसीलिए उसमें इजम लगाना आवश्यक है तो एक तरह से यह ऐसे शब्दों का प्रयोग करके हमारा मजाक बनाते हैं हमारी हंसी उड़ाते हैं। 

उसमें अगला उपवाक्य है जो उसके अधूरे अर्थ को पूरा करने का प्रयास करता है वह कहता है

Especially ones that you disapprove of:

यह उपवाक्य कहता है की विशेष कर वह बात वह सिद्धांत वे परंपराएं संस्कृति धर्म की बातें जो आप उसे प्रमाणित सिद्ध कर दें अर्थात जिसे आप प्रमाणित सिद्ध न कर सके या भारत वासियों ने जिसे प्रमाणित सिद्ध नहीं किया है केवल मान लिया है केवल कल्पना कर लिया है जैसे कि पश्चिम वासियों ने कुछ सदियों पूर्व पृथ्वी को चपटा मान लिया था और जो भी कहता था उनसे वे शत्रु जैसा बर्ताव करते थे और उसका सबसे प्रत्यक्ष प्रमाण है ब्रूनो जिसने कहा था कि सूरज पृथ्वी का चक्कर नहीं लगता बल्कि पृथ्वी सूरज का चक्कर लगाती है तो वहां के जनमानस ने ब्रूनो को जिंदा जला दिया था जबकि भारतीय परिवेश में सदा से ही हजारों वर्षों पूर्व से संस्कृत के ग में भूगोल शब्द बना हुआ है आर्यभट्ट ने पहले ही आर्यभट्ट में भूगोल शब्द का प्रयोग किया हमारे यहां तो पृथ्वी के लिए चपटी जैसी मानता किसी भी ग्रंथ में नहीं मिलती नवग्रह में भी सभी को गोल दिखाया जाता है इसलिए यहां पर पश्चिमी विचारक जो अपनी मान्यताएं भारतीय धर्म को लेकर ठोकते हैं वह सभी निराधार झूठी और बचकानी हैं।

Thatcher का पश्चिमी महत्त्व :

Thatcher is unique among her predecessors in having given the English language a brand new ism, created from her own name :

थैचर अपने पूर्ववर्तियों के बीच इस मामले में अद्वितीय हैं कि उन्होंने अंग्रेजी भाषा को अपने नाम से निर्मित एक नया स्वरूप ism के रूप में दिया। 

वह कहते हैं कि थिएटर नहीं है नया शब्द अंग्रेजी शब्दकोश में जोड़ा और संभव होता है वह इसलिए जोड़ा क्योंकि भारतीय या पूर्व के सभी धर्म सिद्धांत मान्यताएं जीवन पद्धतियां संस्कृति उन्हें निचले दर्जे की लगी बकवास लगी थर्ड क्लास लगी क्योंकि उनकी मान्यताओं के अनुसार उनके बराबर केवल वही हो सकते हैं दूसरे सभी लोग उनसे नीचे ही हो सकते हैं क्योंकि उनकी मान्यताएं उनकी मान्यताओं से मिल नहीं खाती और यही सिद्धांत यहां पर भी लागू होता है कि उन्होंने इस आईएसएम शब्द का प्रयोग पूर्व के धर्म के लिए किया और यह पर्व के दरबार लंबियों का एक तरह से उपहार सही है इसे समझने में और किस बात की आवश्यकता।

Informal Mainly Humorous :

अनौपचारिक मुख्यतः विनोदी

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वालों ने सर्वप्रथम यह है दृष्टिकोण दिया है की है कि अर्थ में लिया जाए इसे किस तरह के अर्थों को प्रकट किया जाए कहां पर इसका उपयोग किया जाए तो उन्होंने कहा कि एक तो यह अनौपचारिक है इनफॉर्मल है और खासकर यह हास्यास्पद है इसे बहुत गंभीर गहरी और सटीक अर्थों में नहीं लिया जाना चाहिए अर्थात यह है एक मजाक की वस्तु है ऐसी बात है जिसका कोई मूल्य नहीं है यह मूल्य हीन है।

तो इन सभी बातों से आप समझ सकते हैं कि इसमें लगने वाले शब्द हमारे यहां ही क्यों पाए जाते हैं क्योंकि वह हमारी भाषाओं को हमारे धर्म को हमारी परंपराओं को हमारे रहन-सहन को हीन भावना से देखते हैं और उसका मजाक बनाते हैं और जब हम उनकी बोली बोलने लगते हैं और हमारे धर्म को हम आईएसएम से आईएसएम लगाकर बोलने लगते हैं तो उन्हें बहुत आनंद आता है कि जब व्यक्ति खुद अपना मजाक बनाने लगता है तो यह पागलपन की एक पराकाष्ठा है जिसे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है क्योंकि वह नहीं चाहते कि आप उन्नति करें वह नहीं चाहते कि आप स्वस्थ रहें वह नहीं चाहते कि आप उलझे हुए रहे वह चाहते हैं कि आप बर्बाद हो जाए आप सांस्कृतिक रूप से बर्बाद हो जाए आप सामाजिक रूप से बर्बाद हो जाए आप सभ्यता और परंपराओं के दृष्टिकोण से पूरी तरह नष्ट हो जाए ताकि वह आप पर सहजता से अधिकार प्राप्त कर सके और फिर से आपके गुलाम बनाकर संस्कृत गुलाम बनाकर बौद्धिक गुलाम बनकर आपसे अपना मनचाहा करवाते रहे और लंबे समय तक आपके बॉस बन रहे और आपसे अपनी नौकरियां करवाते रहें कंपनी उनकी हो नौकर आप हो बस यही उनकी अवधारणा है।