RESEARCH ETHICS IN HINDI

( अनुसंधान में नैतिकता)

www.niehs.nih.gov

What is Ethics in Research & (US Govt. Site) why is it Important ? by David Bo Resnik, J.D., Ph.D.

( इस निबंध से साभार अंशतः अनुवादित )

अनुसंधान में नैतिकता के विषय में कुछ संक्षिप्त एवं सारभूत सिद्धांत और उनके मूल्य निम्नानुसार हैं-

1. Honesty (सत्यनिष्ठा)

सभी प्रकार के वैज्ञानिक संवादों में ईमानदारी का प्रयास होना चाहिये। आंकड़ों का संकलन, परिणाम, विधियाँ और प्रविधियाँ  एवं प्रकाशन की स्थिति में इमानदारी रखनी चाहिये। जालसाजी (fabrication), झूठ, और आंकड़ों का मिथ्या प्रयोग नहीं करना चाहिये। अपने सहपाठियों-सहयोगियों, शोध को प्रायोजित करने वालों और जन सामान्य को धोखा न दें।

2. Objectivity (वस्तुनिष्ठता)

(निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता, विषयनिष्ठता आदि पर्यायवाची हैं।)

प्रायोगिक डिजाइन, आंकड़ों के विश्लेषण, सूचना के ग्रहण, सहकर्मी समीक्षा (Peer Review), व्यक्तिगत निर्णय, लिखित देने में, विशेषज्ञ परीक्षण, और शोध से संबंधित प्रक्रियाओं अन्य स्थानों पर पक्षपाती या पूर्वाग्रही होने से बचें। ऐसी व्यक्तिगत एवं आर्थिक रुचियों से दूर रहें जो अनुसंधान कार्य पर बुरा असर डाले ।

3. Integrity (अखंडता या सत्यनिष्ठा या प्रमाणिकता)

अपने वचनों (दिये गये) एवं समझौतों को हमेशा निभायें। हमेशा अनुशासित एवं नियमित रहें; इस प्रकार संगति एवं सामंजस्य भरा प्रयास, अपने विचारों एवं कार्यों से हमेशा करने का यत्न करें।

4. Carefullness (सतर्क)

हमेशा सावधान रहकर अपना कार्य त्रुटिरहित करने का प्रयास करें; अपने साथियों का और अपना स्वयं का भी कार्य सतर्कता एवं निष्पक्ष समीक्षा पूर्वक उसकी परीक्षण करें। अपनी शोध के क्रियाकलापों का रिकार्ड रखें, जैसे आँकड़ों का संग्रहण शोध की डिजाइन और अन्य एजेन्सियों एवं जर्नल्स से किया गया पत्राचार ।

5. Openness (खुलापन)

(सादगी, सफाई, स्पष्टोक्ति, निष्कपटता आदि समानार्थी हैं।)

अपने आँकड़ों, परिणामों, विचारों, उपकरणों संसाधनों को आपस में एक दूसरे से शेयर करें। नये विचारों एवं आलोचना के प्रति खुलापन रखें।

6. Respect for Intellectual Property (बौद्धिक संपदा के लिये सम्मान रखें)

पेटेंट, कॉपीराइट और दूसरे रूपों में बौद्धिक संपदा का सम्मान करें। अप्रकाशित आंकड़े, विधियाँ और परिणामों को बिना अनुमति लिये प्रयोग न करें। शोध में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों को पर्याप्त सम्मान और उनका आभार प्रकट करें। कभी भी plagiarize यानि साहित्यिक चोरी न करें।

7. Confidentiality (गोपनीयता)

गुप्त – रखने योग्य व्यक्तिगत, सरकारी, व्यापारिक एवं बौद्धिक संपदा, एवं गोपनीय संवादों को  हमेशा गोपनीय बनाये रखें।

8. Responsible Publication (उत्तरदायी प्रकाशन)

प्रकाशन ऐसा करो कि जो रिसर्च को एडवांस रिसर्च की ओर ले जाये, केवल आपके व्यक्तिगत कैरियर को ही आगे न बढ़ायें। डुप्लीकेट और फालतू प्रकाशन से दूर रहें।

9. Responsible Mentoring (उत्तरदायी परामर्श) :  

विद्यार्थियों को शिक्षित करने, परामर्श देने और सलाह देकर उनकी सहायता करें। उनके कल्याण को आगे बढ़ायें और उनके अपने निर्णय लेने योग्य बनने में अह उनकी सहायता उन्हें सहयोग दें।

10 Respect for colleagues. (अपने साथियों का सम्मान करें)

11. Social Responsibility (सामाजिक उत्तरदायित्व): 

 अपने शोध के माध्यम से सामाजिक हित  को बढ़ावा दें और उसके अहित को कम करने का प्रयास करें।

12. Non- Discrimination (भेदभाव न करें) : 

अपने साथियों एवं विद्यार्थियों से, लिंग, जाति, धर्म, रंग  जैसे कारकों से जो वैज्ञानिक शोध पर किसी भी प्रकार बुरा प्रभाव नहीं डालते, भेदभाव न करें।

13. Competence (सक्षमता या योग्यता )

अपनी व्यावसायिक योग्यता को बनाये रखें और उसे बढ़ाते रहें और आजीवन शिक्षा और सीखते रहने के द्वारा उसमें विशेषज्ञता प्राप्त करें; इसके साथ ही शोध के व्यापक क्षेत्र को भी बढ़ावा दें।

14 Legality (वैधता)

लागू कानूनों को जानें और उनका पालन करें और संस्थाओं एवं सरकारी नीतियों को अपनायें |

15. Animal Care (पशुओं की देखभाल)

यदि शोध में पशुओं का उपयोग होता है या उनकी सहायता ली जाती है, तो उन्हें उनके योग्य पर्याप्त मान दें और उनकी देख भाल करें।

16. Human Subjects Protection ( मानवीय विषयों को सुरक्षा),

जब शोध में मानवीय विषयों पर कार्य किया जा रहा हो तो, उनके आहित को न्यूनतम एवं हित को अधिकतम करें। मानवता का सम्मान करें, गोपनीयता एवं स्वायत्तता की रक्षा करें।