Q&A-Unit-02-Research-Aptitude-Part-02

प्रश्न-9. शोध के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-कौन अनैतिक हैं? (NTA/UGC-NET Oct., 2022)

1. उत्तरदाताओं की संसूचित सहमति प्राप्त करना

2. उत्तरदाताओं को प्रोत्साहन (Incentives) का प्रस्ताव रखना

3. उत्तरदाताओं पर संवेदनशील वैयक्तिक सूचना के लिये दबाव  डालना

4. उत्तरदाताओं से शोध प्रयोजन छिपाना

5. गोपनीयता बनाकर रखना

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये-

(a) केवल 1, 2, 3

(b) केवल 2, 3, 4

(c) केवल 3, 4, 5

(d) केवल 1,2,4 

उत्तर – (b) केवल 2, 3, 4

प्रश्न-10. नीचे दो कथन दिये गए हैं:

कथन I: संरचित अवलोकन विधि का प्रयोग वर्णनात्मक अनुसंधान में किया जाता है।

कथन II : असंरचित अवलोकन विधि का प्रयोग अन्वेषी अनुसंधान में किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिये:

(a) कथन I और II दोनों सही हैं।

(b) कथन I और II दोनों गलत हैं।

(c) कथन । सही है लेकिन कथन II गलत है।

(d) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है।

उत्तर – (a) कथन I और II दोनों सही हैं।

प्रश्न-11. नीचे दो कथन दिये गए हैं: एक अभिकथन (Assertion) (A) के रूप में लिखित है तो दूसरा उसके कारण (Reason) (R) के रूप में: (NTA/UGC-NET Oct., 2022)

अधिकथन (A): ‘परिमाणात्मक शोध’ प्रत्यक्षवादी ज्ञानमीमांसा से दिशा-निर्देशित होता है।

कारण (R): ‘मात्रात्मक शोध’ का उद्देश्य केवल प्राक्कल्पना का परीक्षण करना है।

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिये:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(c) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

(d) (A) गलत, लेकिन (R) सही है।

उत्तर – (d) (A) गलत, लेकिन (R) सही है।

प्रश्न-12. निम्नलिखित में से कौन डाटा के स्रोतों के उद्देश्य के लिये व्यक्तिगत प्रपत्र के उदाहरण हैं?  

 (NTA/UGC-NET Oct., 2022)

1. दैनंदिनी (डायरी) 

2. जनमीडिया निर्गम (आउटपुट)

3. पत्र

4.आत्मकथाएँ

5. कंपनी प्रपत्र

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये:

(a) केवल 1,2,3

(b) केवल 1,3,5

(c) केवल 1, 3, 4

(d) केवल 2, 3, 4

उत्तर – (c) केवल 1, 3, 4

प्रश्न-13. नीचे दो कथन दिये गए हैं: (NTA/UGC-NET Oct., 2022)

कथन (I) : वर्तमान समय में शोधकर्त्ता मोनोग्राफ लिखने की अपेक्षा शोध पर लिखना पसंद करते हैं।

कथन (II) : शोध के डाटा बेस में मोनोग्राफ और पुस्तकें सम्मिलित नहीं हैं।

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

(a) कथन I और II दोनों सही हैं।

(b) कथन I और II दोनों गलत हैं।

(c) कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है।

(d) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है।

उत्तर – (a) कथन I और II दोनों सही हैं।

प्रश्न-14. निम्नलिखित में से कौन-से शोध लेखों की गुणवत्ता से संबंधित हैं?  (NTA/UGC-NET Oct., 2022)

1. शोध लेखों की संख्या

2. प्रभाव-कारक

3. उद्धरण-सूचकांक

4. उनके प्रकाशन की बारंबारता

5. एच-सूचकांक (h-index)

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये-

(a) केवल 1, 2, 3

(b) केवल 2, 3, 4, 5

(c) केवल 2, 3, 5

(d) केवल 1, 2, 3, 5

उत्तर – (c) केवल 2, 3, 5

प्रश्न-15. नीचे दो कथन दिये गए हैं- (NTAUGC-NET Oct. 2022)

कथन I: क्षेत्र टिप्पणियाँ नृजाति वर्णनकर्ता की स्मृति को अनुबोधित करने के लिये महत्त्वपूर्ण हैं और अनुवर्ती विश्लेषण के लिये डाटा  का अधिकांश भाग होती हैं।

कथन II: गुणात्मक साक्षात्कार जैसी शोध पद्धतियाँ नमनीय (Flexible) होती हैं और शोधकर्ताओं एवं शोध प्रतिभागियों दोनों के कार्य और वैयक्तिक जीवनों के लिये कम विघ्नकारी होती हैं।

उपरोक्त कथन के आलोक में नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिये-

(a) कथन । और ।। दोनों सही है।

(b) कथन । और ।। दोनों गलत है।

(c) कथन । सही है, लेकिन कथन ।। गलत है।

(d) कथन । गलत है. लेकिन कथन ।। सही है।

उत्तर –   (a) कथन । और ।। दोनों सही है।

प्रश्न-16. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘विषयात्मक विश्लेषण’ में अनुप्रयोग का क्षेत्र है?   (NTAUGC-NET Oct., 2022)

(a) समूह तुलना

(b) विमर्श पुनरीक्षण

(c) पाठ समेकन

(d) दृश्य सौंदर्यशास्त्र

उत्तर – (a) समूह तुलना



,