Q&A-Part-03-Blood Relationship-Unit-05

Q1.किसी पुरुष के फोटो की तरफ देखकर रवि ने कहा, ‘उसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मेरा कोई भाई या बहन नहीं है।’ रवि किसके फोटो की तरफ देख रहा था ? (NTA-NET Dec, 2021)

(a) अपने चचेरे भाई/बहन (कजन)

(b) अपने पुत्र

(c) अपने चाचा

(d) अपने भतीजा 

Ans :

1. (b)

Father+

|

X-  +  +Y   R+

|

P+

Q2. किसी कन्या के फोटो की ओर इंगित करते हुए सुकन्या ने कहा, ” वह मेरी माँ की इकलौती बेटी की बेटी है।”  सुकन्या और फोटो में दर्शाई गई कन्या के बीच क्या संबंध है?  ( NTA-NET Dec, 2018)

(a) बहन

(b) चाची

(c) जननी(मां)

(d) सूचना अपूर्ण है

Ans : 2. ©

M-

|

S-

|

X- S-

Q3.राम ने श्याम से कहा, “वह लड़की जो गुड़ियों से खेल रही है, मेरे पिता की पत्नी की दो पुत्रियों में से छोटी है।” गुड़ियों के साथ खेलने वाली लड़की राम से कैसे संबंधित है? (NTA-NET Dec, 2018)

(a) बहन

(b) आंटी

(c) भाभी

(d) चचेरी बहन 

Ans : 3. (a)

P+  +  P-

|

L1- —  L2-   ||  R+   → S+  → L-

Ladki Ram ki Sagi bahan hai.

Q4.एक महिला ने अपने पति से राकेश का परिचय कराते हुए कहा, “इसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र हैं।” यह महिला राकेश की क्या लगती है? (UGC-NET July, 2018)

(a) चाची

(b) माता

(c) बहन

(d) पुत्री

Ans : 4. ©

Dada+

      |1

Pita+

      |

M- → P+   → R+  → B+ 

Mahila (M-) Rakesh(R+) Aur Bhai (B+) tino sage bhai  bahan hain.  

निर्देश (प्र.सं. 5-6): एक परिवार में छः सदस्य A, B, C, D, E एवं F एक साथ घूम रहे हैं। B बेटा है C का परंतु C, B की माता नहीं है।

(A B C D E F)

E+ —  C+  –+–  A- 

       |

F+ ——-  B+ — D-   

Q5. A और C शादीशुदा जोड़ा है। E भाई है C का D बेटी है A की। F भाई है B का E का D से क्या संबंध है?

(a) पिता

(b) माता

( c) अंकल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans 5. ©

(A B C D E F)

E+ —  C+  –+–  A- 

       |

F+ ——-  B+ — D-   

Uncle Answer

Q6. A के कितने बच्चे हैं? (MP SET, 2018)

(a) एक

(b) दो

(d) चार

(c) तीन

Ans : 6. ©

(A B C D E F)

E+ —  C+  –+–  A- 

       |

F+ ——-  B+ — D-   

Q7. K की माता J है, J का पुत्र L है, N का भाई M है, K की पुत्री N है, तो M की दादी कौन है? (MP SET, 2018)

(a) J

(b) K

(c) L

(d) M 

Ans : 7. (a)

J

|

k— L 

|

N—M+ 

(UGC NET July, 2016)

Q8. A, B की बहन है, F, G की पुत्री है, C, B की माता है, D, C का पिता है, E, D की माता है, A का D संबंध है:

(a) ग्रैंड डॉटर (पोती)

(b) डॉटर (बेटी)

(c) डॉटर-इन-लॉ (पुत्रवधु)

(d) सिस्टर (बहन) 

Ans : 8. (a)

E-

|

D+

|

C-

|

A –    — B       G

          |

        F-

Q9. P और Q भाई हैं। R और S बहन हैं। P का पुत्र S का भाई है। Q का R से कैसा संबंध है? (UGC NET Dec., 2015)

(a) भाई

(b) चाचा

(c) पिता

(d) पुत्र

Ans : 9. (b)

P+ —  Q+  

|

R-  —- S-

Q10. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय दिया कि वह उसके अंकल के पिता की बेटी का लड़का है तो लड़के का लड़की से रिश्ता हुआ?  (UGC NET Jun., 2015)

(a) भाई

(b) अंकल

(c) भतीजा

(d) बेटा

Ans : 10. (a)

P+

|

B- — U+

|

L- → L+ 

Q11. A, B का भाई है। B, C का भाई है। C, D का पति है। E, A का पिता है। D का E से संबंध होगा। (UGC NET Dec., 2014)

(a) बेटी

(c) भाभी

(b) पुत्रवधु

(d) बहन

Ans : 11. (b)

E+

|

A+ — B+ —- C + –+–D-

|

D

Q12. एक महिला को इंगित करते हुए एक आदमी ने कहा, “उसके एकमात्र भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस आदमी की क्या लगती है? (UGC NET Dec. 2013)

(a) माता की बहन

(c) सास

(b) दादी

(d) श्वसुर की बहन

Ans : 12. (d)

A+ —> M-  —-1B+

|

A+ –+–P-  —-B+( Pu+)

Q13. E पुत्र है A का, D पुत्र है B का, E विवाहित है C से और C पुत्री है B की। D का E से क्या रिश्ता है? (UGC NET Jun, 2010)

(a) भ्राता

(c) ससुर

(b) चाचा

(d) साला

Ans : 13. (d)

A B

| |

E+ –+– C-  — D+