(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)Que 20-21-22

20. Sheetalpani, Gidhri, Dhorli and Jatta areas in Madhya Pradesh are related to which of the following minerals?

(A) Bauxite

(B) Manganese

(C) Limestone

(D) Copper

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

20. मध्यप्रदेश के शीतलपानी, गिधरी, धोर्ली एवं जट्टा निम्नलिखित में से किस खनिज से संबंधित हैं ? 

(A) बाक्साइट 

(B) मैंगनीज़ 

(C) चूना पत्थर 

(D) ताँबा 

Ans – (D) ताँबा मलंजखंड कॉपर बेल्ट में ग्रेनाइट की चट्टानों में तांबे के अयस्क का एक बड़ा हिस्सा होता है, जो संरचना में डायराइट से ग्रेनाइट तक भिन्न होता है। प्रमुख निक्षेप मलंजखंड, शीतलपानी (बालाघाट), गिधरी धोरली, जट्टा और गढ़ी डोंगरी हैं। यह भारत की सबसे बड़ी आधार धातु की खान है। 

21. Which of the following parts of Madhya Pradesh does record higher mean temperature than others in the month of January?

(A) Northern Part

(B) Eastern Part

(C) Southern Part

(D) Western Part

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

21. जनवरी के माह में मध्यप्रदेश के निम्नांकित में से किस भाग में औसत तापमान अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक होता हैं ? 

(A) उत्तरी भाग 

(B) पूर्वी भाग 

(C) दक्षिणी भाग 

(D) पश्चिमी भाग 

Ans –   (A) उत्तरी भाग 

शीत ऋतु

मध्य प्रदेश में शीत ऋतु का समय मध्य अक्टूबर से प्रारंभ होकर फरवरी तक रहता है। मध्य अक्टूबर में मानसून के लौटने के बाद भी वायु में आर्द्रता बनी रहती है। राज्य में सबसे अधिक ठंड, दिसम्बर से जनवरी के मध्य होती है।

शीत ऋतु के प्रारंभिक लक्षण- स्वच्छ आकाश, मन्द पवन, हल्की ठंड तथा धूप आदि हैं।

राज्य में पठारी भागों और उच्च भूमियों की अधिकता के कारण पठारी क्षेत्रों में अधिक ठण्ड तथा मैदानी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम ठण्ड पड़ती है।

शीत ऋतु में बंगाल की खाड़ी में नवम्बर के अंतिम सप्ताह से फरवरी के मध्य तक तूफानी मौसमी दशाएँ विकसित हो जाती हैं, जिससे राज्य के दक्षिण-पूर्व में कुछ मात्रा में वर्षा होती है। परिणामस्वरूप, आकाश में बादल छाये रहते हैं एवं वर्षा के कारण दिन का तापमान कम हो जाता है, जिससे ठंड अधिक बढ़ जाती है।

मध्य प्रदेश में शीत ऋतु में लगभग 10 प्रतिशत वर्षा

होती है। इस ऋतु में औसत तापमान 22° सेल्सियस

तक रहता है, जबकि जनवरी माह का औसत तापमान 10″ सेल्सियस तक रहता है।

मध्य प्रदेश राज्य में 21° सेल्सियस की समताप रेखा (Isothermal line) राज्य को उत्तरी एवं दक्षिणी दो भागों में विभाजित करती है। उत्तरी भाग का तापमान अधिक जबकि दक्षिणी भाग का तापमान कम रहता है।

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक ठण्ड जनवरी माह में पड़ती है। राज्य का सबसे अधिक ठण्डा स्थान शिवपुरी एवं मुरैना है, जहाँ जनवरी माह में न्यूनतम तापमान 2 से 42 सेल्सियस तक पहुँच जाता है।

Source Link : mpgk: Climate in Madhya Pradesh । मध्य प्रदेश में जलवायु

22. Which one among the following is not a hardware?

(A) Key-board

(B) Device Driver

(C) C.P.U.

(D) Monitor

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है ? 

(A) की बोर्ड 

(B) डिवाइस ड्रायवर 

(C) सी.पी.यू. 

(D) मॉनिटर 

Ans – (B) डिवाइस ड्रायवर 

जिसे आप छू सकते हैं वह हार्डवेयर माना जाता है और जिसे आप छू नहीं सकते उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं डिवाइस ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर है जो किसी भी डिवाइस जैसे प्रिंटर मॉनिटर आदि को संचालित करने के लिए लिखा गया एक तार्किक प्रोग्राम्स का समूह है अतः डिवाइस ड्राइवर सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।

Source Link : Software vs Hardware – INTechHouse Blog