MPPSC-Asst.-Professor-प्रथम प्रश्नपत्र-परीक्षा-तिथि-09/06/2024-Q.N.47-50

47. Who was the speaker of the fourth Legislative Assembly of Madhya Pradesh?

(A) Gulsher Ahmed

(B) Mukund Sakharam Newalkar

(C) Tejlal Tembhare

(D) Kashi Prasad Pandey

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

47. मध्यप्रदेश की चतुर्थ विधानसभा के अध्यक्ष कौन थे ? 

(A) गुलशेर अहमद 

(B) मुकुन्द सखाराम नेवालकर 

(C) तेजलाल टेंभरे 

(D) काशी प्रसाद पाण्डे 

Ans – (D) काशी प्रसाद पाण्डे 


मध्‍यप्रदेश विधान सभा के माननीय अध्‍यक्षों की सूची

क्र.नामकार्यकालविधान सभा
1.पं. कुंजीलाल दुबे01/11/1956 से 17/12/195618/12/1956 से 01/07/1957प्रथम (1956-1957)
2.पं. कुंजीलाल दुबे02/07/1957 से 26/03/1962द्वितीय (1957-1962)
3.पं. कुंजीलाल दुबे27/03/1962 से 07/03/1967तृतीय (1962-1967)
4.श्री काशीप्रसाद पाण्‍डे24/03/1967 से 24/03/1972चतुर्थ (1967-1972)
5.श्री तेजलाल टेंभरे25/03/1972 से 10/08/1972पंचम् (1972-1977)
6.श्री गुलशेर अहमद14/08/1972 से 14/07/1977पंचम् (1972-1977)
7.श्री मुकुन्‍द सखाराम नेवालकर15/07/1977 से 02/07/1980षष्‍टम् (1977-1980)
8.श्री यज्ञदत्‍त शर्मा03/07/1980 से 19/07/1983सप्‍तम् (1980-1985)
9. श्री रामकिशोर शुक्‍ला05/03/1984 से 13/03/1985सप्‍तम् (1980-1985)
10.श्री राजेन्‍द्र प्रसाद शुक्‍ल25/03/1985 से 19/03/1990अष्‍टम् (1985-1990)
11.श्री बृजमोहन मिश्रा20/03/1990 से 22/12/1993नवम् (1990-1992)
12.श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी24/12/1993 से 01/02/1999दशम् (1993-1998)
13.श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी02/02/1999 से 11/12/2003एकादश (1998- 2003)
14.श्री ईश्वरदास रोहाणी16/12/2003 से 04/01/2009द्वादश (2003 से 2008)
15.श्री ईश्वरदास रोहाणी07/01/2009 से 05/11/2013त्रयोदश (2008 से 2013)
16.डॉ. सीतासरन शर्मा09/01/2014 से 01/01/2019चतुर्दश (2013 से 2018)
17.श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन. पी.)08/01/2019 से 23/03/2020पंचदश (2018 से 2023)
18.श्री गिरीश गौतम22/02/2021 से 14/12/2023पंचदश (2018 से 2023)
19.श्री नरेन्द्र सिंह तोमर20/12/2023 से निरंतरषोडश (2023 से 2028)

48. The office of Madhya Pradesh Olympic is located in which city?

(A) Bhopal

(B) Indore

(C) Gwalior

(D) Jabalpur

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

48. मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ का कार्यालय किस शहर में स्थित है ? 

(A) भोपाल 

(B) इंदौर 

(C) ग्वालियर 

(D) जबलपुर 

Ans – (D) जबलपुर 

Madhya Pradesh Olympic Association

49. What is the name of the city who is joint winner with Indore in cleanliness ranking 2023?

(A) Navi Mumbai

(B) Vijaywada

(C) Tirupati

(D) Surat

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

49. वर्ष 2023 की स्वच्छता रैंकिंग में इन्दौर के साथ संयुक्त विजेता रहे शहर का नाम क्या है ? 

(A) नवी मुम्बई 

(B) विजयवाड़ा 

(C) तिरुपति 

(D) सूरत 

Ans – (D) सूरत 

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 प्रदान किए। यहां 13 पुरस्कार विजेताओं को स्वच्छ शहर, सबसे स्वच्छ छावनी, सफाई मित्र सुरक्षा, गंगा टाउन और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य की श्रेणियों के अंतर्गत सम्मानित किया गया। इस वर्ष सबसे स्वच्छ शहर पुरस्कार की श्रेणी में दो शहरों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।

बंदरगाहों के शहर सूरत ने भी इस बार इंदौर के साथ शीर्ष सम्मान हासिल किया, इससे पहले इंदौर ने लगातार 6 वर्षों तक अकेले शीर्ष स्थान हासिल किया था। 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सासवड़, पाटन और लोनावला ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। मध्य प्रदेश के महू छावनी बोर्ड को सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड घोषित किया गया। वाराणसी और प्रयागराज ने सबसे स्वच्छ गंगा टाउन्स में शीर्ष दो पुरस्कार जीते। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य की श्रेणी में शीर्ष तीन पुरस्कार जीते। साथ ही चंडीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ सफ़ाईमित्र सुरक्षित शहर का पुरस्कार मिला।

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1995161#:~:text=इस%20वर्ष%20सबसे%20स्वच्छ%20शहर,शीर्ष%20स्थान%20हासिल%20किया%20था।

50. The beneficiary category of Ladli Lakshmi Scheme of Madhya Pradesh government is

(A) General category girls

(B) Other backward caste girls

(C) Scheduled Caste and Scheduled Tribe girls

(D) All of the above

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

50. मध्यप्रदेश शासन की लाडली लक्ष्मी योजना का लाभार्थी वर्ग है 

(A) सामान्य वर्ग की बालिका 

(B) अन्य पिछड़ी जाति की बालिका 

(C) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की बालिका 

(D) उपरोक्त सभी 

Ans –  (D) उपरोक्त सभी 

लाड़ली लक्ष्मी योजना

  1. 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
  2. बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
  3. माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
  4. माता-पिता आयकर दाता न हो ।
  5. माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
  6. प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।

Authentic Source of MP government : लाड़ली लक्ष्मी योजना