MPPSC सहा.प्राध्यापक परीक्षा-2022 हिंदी SET-B Q-72-75

71 ‘मालवा की लोक कथाएँ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) डॉ. कृष्णलाल हंस

(B) डॉ. श्याम परमार

(C) डॉ. अमृतलाल बेगड़ चित्रकार

(D) डॉ. कृष्णदेव उपाध्याय

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर -(B) डॉ. श्याम परमार

72. निम्न में से कौन-सी बुंदेली साहित्य की कहावत है ?

(A) गोल खाय ने गुलगुला से परेज

(B) चोर की माँ छाने रोवै

(C) पराई थाली में घी घणा

(D) उड़ौ चुन पुरखन की नावं

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – © पराई थाली में घी घणा

73. ‘रामा जी रईग्या ने रेल जाती री’ किस कवि की रचना है ?

(A) इसुरी

(B) आनन्दराव दुबे

(C) संत सिंगा जी

(D) श्रीनिवास जोशी

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर -(B) आनन्दराव दुबे

आनंदराव दुबे

आधुनिक मालवी कविता के ख्याति प्राप्त कवि आनन्दराव का जन्म 12 नवम्बर, 1918 को ग्राम धुलेट, जिला इन्दारै के एक सम्भ्रान्त परिवार में हुआ। इन्होंने बी.ए. तक शिक्षा प्राप्त की। इनका बचपन तो गांव में ही बीता, लेकिन शिक्षा-दीक्षा इन्दौर में हुई और तत्कालीन मध्य भारत राज्य के पंचायत विभाग में ये पंचायत निरीक्षक पद पर नियुक्त हुए। आनंदराव दुबे अच्छे गायक थे। इनका कण्ठ भी मधुर था। स्वतन्त्रता के पर्वू आरम्भ हुआ इनका लेखन निरन्तर चलता रहा। इनका निधन 22 सितम्बर, 1996 को हुआ।

आनंदराव दुबे के काव्य संकलन के नाम हैं ‘गीता फिर गायो’ तथा ‘रामाजी रईग्या ने रेल जाती री’ ।

74. बुंदेलखण्ड का ‘रेकड़ी’ वाद्ययंत्र किस प्रकार का वाद्ययंत्र है ?

(A) अनवद्ध वाद्य यंत्र

(B) तत् वाद्य यंत्र

(C) सुषिर वाद्य यंत्र

(D) घन वाद्य यंत्र

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) तत् वाद्य यंत्र

75. डॉ. चिंतामणि उपाध्याय ने ‘श्रृंगार और अंगार का  बेजोड़ कवि’ किसे कहा है ?

(A) संत सिंगा जी

(B) भावसार बा

(C) बालकवि बैरागी

(D) रामनारायण उपाध्याय

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – ??? Not Known