MPPSC सहा.प्राध्यापक परीक्षा-2022 हिंदी SET-B Q.31-65


61. बुंदेली की स्वतंत्र काव्य-परम्परा की वृहत् त्रयी किसे कहते हैं ?

(A) ख्यालीराम, ईसुरी, गंगाधर व्यास

(B) ईसुरी, बैजू, मूलचंद

(C) माधव शुक्ल, मुन्नीलाल, हरीश निगम

(D) संतोष सिंह बुदेला, सैफू, चन्द्रसखी

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (A) ख्यालीराम, ईसुरी, गंगाधर व्यास

महाकवि ईसुरी, गंगाधर व्यास के साथ बुन्देली काव्य परम्परा की वृहत्त्रयी में सम्मिलित है।

https://bundeliijhalak.com/lok-kavi-khayaliram

Source Link

62. भगवती प्रसाद शुक्ल ने ‘बघेली जनपद का प्रतिनिधि कवि’ किसे कहा है?

(A) जगदीन

(B) बैजनाथ पाण्डेय ‘बैजू

(C) रामचन्द्र सोनी

(D) भगवती प्रसाद

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) बैजनाथ पाण्डेय ‘बैजू

(Sambhavit Uttar)

63. ‘रमा जर्ह रकरा बाँधा’ इस बघेली लोक कहावत में ‘रकरा’ का अर्थ है

(A) गाय का छोटा बच्चा

(B) भैंस का छोटा बच्चा

(C) बंदरिया का छोटा बच्चा

(D) बकरी का छोटा बच्चा

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (A) गाय का छोटा बच्चा

64., लोककला एवं बोली विकास अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा लोक-संस्कृति पर केन्द्रित प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका है

(A) रंगायन

(B) मामुलिया

(C) चौमासा

(D) अक्षरा

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर –  (C) चौमासा

अकादमी द्वारा विगत 40 वर्षों से ‘चौमासा’ पत्रिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। अपने महत उद्देश्यों के तहत अकादमी ने जनजातीय तथा लोक कला पर आधारित जनजातीय संग्रहालय, भोपाल, खजुराहो में ‘आदिवर्त’ के नाम से एक राज्य संग्रहालय एवं उज्जैन में ‘त्रिवेणी संग्रहालय की स्थापना भी की है।

Source Link  

65. लोक एवं जनजातीय कलाओं को समर्पित ‘आदिवर्त जनजातीय एवं लोककला राज्य संग्रहालय’ कहाँ स्थित है ?

(A) भोपाल

(B) छिंदवाड़ा

(C) झाबुआ

(D) खजुराहो

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (D) खजुराहो

https://highereducation.mp.gov.in/Uploaded%20Document/Circular/260520241214029642222.pdf