Bharat mein ganje ka mahatva-भारत में गांजे का महत्व, Part -03

भारत में गांजा का महत्व | Cannabis in India | Priya Mishra | Medicinal Use Of Bhang In Ayurveda

Yah is video ki transcript par adharit aalekh hai. 

गांजा न होता तो मैं न होती :

 अगर गांja na होता तो मेरे गले से baat bhi nahi  कर पाती मेरे डॉ. Ne  बोल दिया था मैडम आपके पास stage 3 tuberculosis detect hua tha. ट्यूबरक्लोसिस डिटेक्ट हुआ था. या तो आपके पास है छः से नौ महीने कुछ या फिर आप जाइए सर्जरी करवा लीजिए। जिसमें आपकी पचास पर्सेंट आवाज चली जाएंगी। आपको लगता है मेरे जैसा इंसान पचास पर्सेंट आवाज  के बिना जी पाता। और उसके अलावा पचास पर्सेंट chances hain कि पचास परसेंट चली जाएगी। चांसेज यह भी हैं कि पूरी भी जा सकती है। क्योंकि आपका जो वॉइस कोर्ड है न उसके बहुत बगल में है।  तो मतलब तो वैसे आप जी लीजिए.  एंड दैट इज द टाइम जब भी मैंने बोला कि नहीं है तो नहीं।  देखी जायेगी। शिवजी की कृपा शिव जी के भक्त hain शिव जी की कृपा रही तो जी लेंगे। नहीं हुई तो नहीं जियेंगे। दैट इज द टाइम, एक इलीगल इंसान, मैं बोलना चाहूंगी, जो भी स्मोकिंग या कैनबिस से रिलेटेड  कुछ करता है उसको कोई इल्लीगल बोला जाता है। उस इंसान ने मुझे बोला। देखो, आप तो वैसे भी मर रहे हो, थोड़ा शांति से मर लो। क्योंकि मैं न तीन दिन से मैं सोई नहीं थी, मैं गर्दन घुमा नहीं पाई थी डेढ़ महीने से, आप समझ सकते हैं कि डेढ़ महीने से जो इंसान गर्दन न घुमा पाए उसका क्या हाल होगा।  खाना तो जा रहा था किसी तरह लेकिन इक्कीस सौ एमजी 2100 mg की दवाइयां जा रही थी टीबी की, जो डॉट्स की होती हैं। वह वजन के साथ दी जाती हैं, 2100 mg har dose  डोज deke रखा था। वहीं हमको यह दवाई खिला dete  the to  उसमें तो क्या हो जाता ? 

At that particular time it is not available in any of the ayurvedic Store or doctor.  आज की तारीख में आप विदेश जाएंगे वहां पर जितने भी आयुर्वेदिक ब्रांड हैं वो सब यह बोलकर कि मेडिसिनल केनेबस वर्ल्ड रिलिजन में है। और हमें अगर कल्चरल एक्सेप्टेंस जैसी चीज है तो वह  तो जो बोहो कम्युनिटी होती है या स्पिरिचुअल कम्युनिटी होती है उनमें हम आगे बढ़ाएंगे और बिजनेस चालू करेंगे।

 इस टाइम पर अगर मैं आपको बताऊं, कि वहां पर ऐसी सौ से डेढ़ सौ कंपनियां हैं। जिनका बिजनेस बिलियंस  में चल रहा है। लीगल स्टॉक एक्सचेंज में हैं।

तो आपको कैसा लगेगा?  बिलियन्स, आप समझ सकते हैं कि खरबों की बात हो रही है यहां पर। और  सौ कंपनियां हैं। ऐसी एक दो कंपनी नहीं है। सौ कंपनियां लीगली लोगों की मदद कर रही हैं।vaterans जो कि आर्मी के लोग होते हैं उनको स्ट्रेस जिनको हो जाता है, पीटीएसडी बोला जाता है, उनको कैनबस दिया जाता है। 

सिक्खिज्म में ‘सुखा’ का प्रचलन :

लोग भूल जाते हैं, सिक्खिज्म  में जो यहां पर कोई निहंग को जानते निहंग, निहंग में एक, एक, एक रेसिपी बनाई जाती है सूखा जिसे बोलते हैं अगर आप जाएंगे। सुखा होता क्या है? भांग होती है। आपकी लड़ाई से पहले और लड़ाई के बाद ताकि आपका मानसिक संतुलन न khoye  जैसे  ki jise sahab ki आपको लड़ाई करनी थी, वो टाइम पे ताकि आपकी बॉडी ऑलरेडी आपके पास इतनी ताकत हो कि आप सामने वाले से लड भी सकें और आप दिमागी तौर पर सही डिसीजन bhi ले सकें।  

rash  न हो जाए.  नहीं मुझे गुस्सा में aara hai main aankh  फोड़ दूँगा. नहीं. Vahan per rul sote Hain unko follow karne hote Hain.

वो टाइम पे क्योंकि सबसे ज्यादा और रूल्स फॉलो करने वाले एनआरसी कम्युनिटी बोली जाती है sikhs  डेफिनेटली was  क्रिएटेड hain was part of sanatan   सनातन as well to safeguard us when we need the safeguarding. To unhone to disciplin aur na bahut acche se follow kar rakhe hain. .. तो उन्होंने तो डिसिप्लिन और ला बहुत अच्छे से फॉलो कर रखे हैं। तो उनके तक में ऐसा बोला गया है कि भैया फाइट से पहले पियें पी lete   हैं।

सभी धर्म में इसके गुणगान :

 Aur fight ke bad jab aapko rejuvenate hona Ho. Aap uske bad ho jaaye. आप यूट्यूब पर डाल के dekhiye  सूखा.  और फाइट के बाद ताकि आपका जो जो आपको rejuvenate hona ho aap ho jaaye हो जाए तो जब  aap बात करें कि हमारे सनातन धर्म में, आपके इस्लाम में, जुडिज्म में, Sikhism mein Buddhism mein aur jo modern religion hai athejim usmein जो बिलीव करते हैं साइन्स में,  जब सब बोल रहे हैं कि गांजे को लीगल कर देना चाहिए। तो प्रॉब्लम क्या हो रही है?

प्रॉब्लम गवर्नमेंट नहीं है :

प्रॉब्लम गवर्नमेंट नहीं है। हमारी ढाई साल पहले इंडियन गवर्नमेंट ने and I would like quote over here   Mrs menaka gandhi over here 

 उन्होंने बोला कि गाँजा मेडिसिनli and i industrially aur use usi ke liye use karna chahie. Maine yahan specifically kaha ki medicineli and industrially ye boon hai puri duniya ke liye  पूरी दुनिया के लिए और उसे उसीके लिए यूज करना चाहिए।

स्पेसिफिक यहां पर मेडिकली एंड इंडस्ट्रियली।  अगर आप एक चीनी का डिब्बा लेकर बैठ जाएं, चाय  में डालने के बजाय और खुद खा लें तो भैया आपको दिमाग के डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है। वहीं सेम चीज गांजे पर भी लागू होती है।  ढाई साल पहले गवर्नमेंट ने ऐसा बता दिया था कि अगर आपके पास ऐसे टास्क है आपके पास ऐसी टीम्स हैं। आप ले सकते हो आगे बढ़ा सकते हो। अनफॉर्चूनेटली लोगों से फाल्स  बैकलैश आ रहा है। लोग आई वुड लाइक टू point आउट current scenario  सिनारियो पॉलिटिकलli

चौकीदार चोर है :

  मोदीजी घर के लिए अपने कुछ नहीं ले जा रहे थे। देश के लिए उन्होंने काफी कुछ किया था, लेकिन चौकीदार चोर है। उसी तरह गाँजा बिचारा प्लांट है जो आपको जीवन दे रहा है, आपको संपत्ति दे रहा है। आपको पेट्रोल, फ्यूल, प्लीज अंडरस्टैंड एनवायरमेंट is  डाइंग टुडे

 ग्लोबल वॉर्मिंग, टॉप फ्यूल जो चीज आपको चार महीने उगाने के बाद एक साल के अंदर aapko  बायो फ्यूल दे दे आप क्यों हजारों साल नीचे जा रहे हैं।  आप कौन सा अमृत मंथन करने पर तुले हैं। यहां पर आप जितना धरती खोदेंगे देंगे उसको अमृत मंथन एक तरह से देखा जाना chahiye, ड्रिलिंग करते रहते हैं। वो टाइम पर शिव जी थे बचाने के लिए हमको हमें नहीं लगता।  हमारे कर्म इतने अच्छे हैं कि शिवजी वापस आएंगे  हमें बचाने के लिये। जो आजकल ड्रिल करने के बाद तक. After drilling in the ocean the oils pills in the iccean itself ,  the water is going to species in the ocean it killing the occean life  where it is all going, where it is  leading to us.

 आप बनकर उसको उगाओ प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बनेगा, इससे और ये सारी चीजें इस प्रकार बैक होती हैं फिर। सनातन धर्म पर क्योंकि पत्तों से खाना।  पत्तों पर खाना खिलाना तो हमने सिखाया दुनिया को कि आज जर्मनी जाकर पेटेंट कर रही है। हमारे पत्तों की जो प्लेट्स हैं।  उसी तरह कपडा भी हमने सिखाया यूएस में से एक दो ब्रांड है जिन्होंने पेटेंट करने की मिक्स को कोशिश की है। मेडिसिन्स तो ऑलरेडी यूके और यूएस में पेटेंट हो चुकी हैं।  टिटनेस जैसी चीज का इलाज आयुर्वेद में लिखा था गांजे से। लेकिन उसके बारे में किसी ने हाइलाइट नहीं किया। सन् 1970 उन्नीस सौ सत्तर तक किसी को नहीं पता था कि ये जो आप देख रहे हैं यह हेम्पका जो स्टॉक होता है उसका तना जो होता है, उससे काफी सारी चीजें बनती है।

Text From image :


DIFFERENT PARTS OF THE PLANT THAT CAN BE USED

STALK – The Hurd of the stalk can be used to make animal beddings, mulch, – fibre-boards, Insulation and HempCrete (Organic Bio-Concrete which is made without the toxic cement) The fibres of the stalk provide raw material to produce hemp twine, ropes, netting, canvas, bio-composites, shoes, bags etc. The Stalk has the potential to substitute fuel, paper, textiles, plastic, construction materials and furniture

SRI

FOUND

hemp stalk

animal bedding

netting

atpet

chemical aburbant

fiberboard Hurdulation

Bast Fiber

oordage/rope

bags

LEAVES – The cannabis leaves are rich in some of the medicinal compounds. It is one of the most important dietary supplement as it activates certain functions in the body which can prolong our good health

Stalkboard

biofuel/athanal paper products

SEEDS – Hemp seeds contain nutritious polyunsaturated fatty acids (PUFAs) 80%. The highest amount found within the plant kingdom

FLOWERS – The flower produces all the resins and essential compounds which makes this plant one of the most medicinal herbs known to man

HEMP


 पूरी दुनिया में ऐसा बोला जाता है गाँजा ही एक ऐसा प्लांट है जिसको सिद्ध मूली है। मतलब उसकी रूट से लेकर उसकी सीड वापस तक वो सिद्धि है। रूट से आपकी बीमारियों का इलाज होता है। आपके स्टॉक से बीमारियों का इलाज होता है। न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। उसी तरह आपके फाइबर से कपडे बनते हैं। मैं बार बार कपड़ा बोल रही हूँ। मैं चाहूंगी कि आपको वो फाइल भेजी जाए। वो फाइल आप सब देखेंगे।

कपड़ा एंटी बैक्टीरियल :

 वह कपड़ा एंटी बैक्टीरियल होता है। आज की तारीख में स्किन ब्रेस्ट कैंसर वजाइनल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर का जो मेंन रीजन होता है, रॉंग क्लोदिंग होती है। खराब कपडे होते हैं। क्योंकि आपका पसीना जो toxity  है वह निकल ही नहीं पाता है। तो  कैनेडा ने अगेन पेटेंट की है कैंसर प्रिवेंटिव लॉन्ड्री यानी अंडरगारमेंट्स तो आपके कैंसर को उससे बचाएगी ही आपको कैंसर होने नहीं देगी।  कैंसर के बाद की नहीं, कैंसर  से बचाएगी। यानी it is made out of hundred percent hemp .. मेड आउट ऑफ हंड्रेड परसेंट हैम्प हैं।

तो अब आप बताइए कि ऐसी चीज जो आपको सिर्फ और सिर्फ देती जा रही है। भगवान की तरह आप उससे बैठेंगे रूठ के कि हमें भगवान को बैन कर देना चाहिए। वो सारे मंदिरों को तोड़ेंगे  या फिर हम यह देखें कि किसकी प्रैक्टिस को क्या खराब लग रहा है ? उसे क्या खराब रिजल्ट निकल रहे हैं।

आज की तारीख में जो भी इंडस्ट्रीज हैं वो रहें ,  लेकिन पिछले का जो ज्ञान है हमारा उसको भुलाकर आगे जाने का कोई फायदा नहीं है। और कोई आगे पहुंच भी नहीं पायेगा। जैसे कि ज्यादातर लोग जानते हैं। गाँजा जस्ट लाइक एनी अदर प्लांट। आपको मैंने बोला था सीड्स और उसकी जो फ्लॉवर्स होते हैं इसमें दो तरह की वैराइटी होती है,  मैं बताना चाहूंगी जो कि अगेन आयुर्वेद में बहुत क्लियरली  लिखा गया था कि इसकी दो वेरिएंट्स होते हैं। एक जिसमें फूल निकलता है, दूसरा जिसमें फूल नहीं निकलता है। जिसमें फूल निकलता है उसीमें खाली एक वो टी एच सी चीज है। जो साइको एक्टिव चीज करती है।

आनंदमयी मां से संबंध :

 ये आनंदोंमाईड जिसको इंग्लिश में बोला जाता है हम ब्रिटिशर और लोगों के कान खड़े होंगे कि आनन्दम आनन्दमई से साउंड करता है। भाई इसराईली साइंटिस्ट ने अनंदामाई से ही आनंदामाईड निकालकर बोला कि ये उन्होंने आयुर्वेद में लिखा है। हम कोई सेम चीज आगे करनी है,  तो जब हमारे फॉरेन काउंटरपार्ट्स वह चाह रहे हैं कि हमारी और नॉलेज को आगे बढ़ाएं तो हम क्यों नहीं इसको आगे ले जाने देना चाह रहे हैं।

बात शायद लोगों को पता नहीं होता है काफी सारी चीजों के बारे में पैंसठ,  पैंसठ में यहां पैंसठ साल तक आई थिंक सो गांधी महात्मा रहे न, ज्यादातर लोगों के कमरे में जो है। उसके बाद बदले न असलियत सामने आई। उसी तरह इस प्लांट की याद रखेगा जिस चीज को बोला जाता है कि आपको वह दूसरी दुनिया के बारे में बता दें। आप स्पिरिचुअली ऐक्टिव हो जाएंगे। अगर आपको तोड़ना है, आपको अंदरूनी तोड़ना है, तो बच्चे को मां का पहला दूध मत पिलाओ। वह शुरू से कमजोर रहेगा। तो उसका कैनबिस ले लो पहले हम पहले के जमाने में जब तक बैन नहीं हुआ था। हमारे लोग बहुत हष्ट पुष्ट थे चौड़े-तगड़े थे।

अफगानिस्तानी उदाहरण :

 जैसे आजकल अफगानिस्तानी होते हैं। अफगानियों को अगर आप देखेंगे उनके आजतक वो मेन्टेन्ड हैं। जो लुक्स है ब्रॉडनेस एंड स्ट्रक्चर एंड पहले एवरी थिंग दैट इस बिकास,  please don’t take it otherwise its a fact. देकर दवाई आप जाएंगे उनको पता चलेगा। वह चना उतना नहीं फांकते जितना वह गांजे के सीड फांकते  हैं। वो चीज को भूnते और उनके सीड भी इतने बड़े बड़े होते हैं, जो इंसान हर रोज ओमेगा थ्री ओमेगा 6 ओमेगा नाइन और बाकी प्रोटीन लिए जा रहा है वो सी बातें नैचुरल सप्लिमेंट से ले रहा है और ड्रॉप्स और सिंथेटिक ड्रॉप्स नहीं le रहा है तो वह आगे उसी तरह होगा दिमागी तौर पर आप, आप जानते होंगे कि ऐसे काफी सारे साइंटिस्ट हैं।

चाहे वो टेरेंस mekena ho chahe vo Albert Einstein Ho chahe vah Abraham linken Ho personality mein sab international sab ne ganje ke bare mein kahan hai.

 चाहे वह ऐल्बर्ट आइनस्टाइन हो चाहे वह अब्राहम लिंकन हो पर्सनालिटी पर्सनालिटी इंटरनैशनल सब गांजे के बारे में कार्ल शार्गिल  आप काफी सारे लोग जानते होंगे द बिगेस्ट एस्ट्रोफिजिसिस्ट ही टू asked दैट hemp or canebas कैन नॉट टू बी  बैंन। कोई तो रीजन होगा इस चीज के लिए कि हमारे धर्म में इसके कि खाली गुण गान गाए जाते हैं।

आज मैं आपको वही बताना चाहूंगी कि जो हमारे धर्म में इसके गुणगान गाए जाते हैं वह इसलिए गाए जाते हैं। जैसे मैं आपको बोल रही थी, इसके कारण मेडिकल ऐप्लिकेशंस में कैंसर ट्वेंटी टू 35 टाइम्स, न्यूरोलॉजिकल डिजीज inflammatory डिजीज, डायबिटीज , लिबिडो एजिंग, कार्डियोवैस्कुलर, लंग डिजीज, बहुत सारे लोग हैं, स्ट्रोक से हार्ट डिजीज से जिनकी मृत्यु हो जाती है। ब्लॉकेज होता है दिल में, वो ब्लॉकेज को निकालने के लिए हेम्प ऑयल बहुत काम आता है। और विदेशों में नॉन स्टॉप यूज करवाया जाता है,  लोगों से जिनके में ब्लॉकेज है। ताकि उनको बाइपास सर्जरी या कोई ऑपरेशन न करवाना पड़े। इंडिया की तरह बायपास सर्जरी के नंबर आप लोग घर पर जाकर देख लीजिएगा कि कितने पैसे हम लोग दे रहे हैं। एक ऐसी चीज होने के बावजूद जो हम घर पर उगा सकते हैं। Gynec issues, ऐसा बोला जाता है, जब लेबर पेन होता था। और आयुर्वेद में लिखी है, तब औरतों को गांजा दिया जाता था। वो दर्द को आराम देने के लिए,  खाली खाने के लिए नहीं। अप्लाई भी किया जाता था उनकी स्किन पर ताकि इजीली  birthing हो जाए । वो टाइम पर भी उनको पता था कि आपका ऐप्लिकेशन प्लस oral method काम आता है।

 देखिए आयुर्वेद कितना आगे था इस टाइम के लिए। सी वो पेन

ऐसी चीज है जो कि सबको पता है इससे इलाज होता है। करेंटली जैसे मैंने आपको बताया वुडन फर्नीचर, वुडन फर्नीचर जो आज की तारीख में सबसे ज्यादा रीजन हमारे फॉरेस्ट कटने का अब वापस दस दस बीस बीस साल अस्सी-अस्सी साल तक आप अपना वुड उगाते हो। अब जाकर उसी से बना रहे हैं अपना घर और आपको लगता है कि वह

वापस अस्सी साल में उग जायेगा। नहीं उगेगा क्योंकि वह जगह अब जा चुकी है। चार महीने में उगाई और इसका अध्ययन पूरी दुनिया में चाहे आप यूरोपियन कंट्रीज लीजिए चाहे यूएस न्यूजीलैंड भी कहीं पर भी साउथईस्ट एशियन साउथईस्ट एशियन कंट्रीज, तक ने इसको लीगल कर दिया थाईलैंड जहां पर सजाए मौत थी कैनबिस के लिये,  इंडोनेशिया जहां सजाएं

मौत की कैनबिस कंजम्शन के लिए। आज की तारीख में उनका रेवेन्यू जनरेशन है, है केनबस से,उनके आने से मेडिकल के आने पर इंडस्ट्रियल है।

Latest Posts :