Q&A-Unit-02-Research-Aptitude-Part-06

प्रश्न-42. उन विशेषताओं की पहचान कीजिये, जो मात्रात्मक या परिमाणात्मक अनुसंधान से संबंधित हैं-

1. इसमें वास्तविक स्थानगत परिस्थितियाँ ही प्रदत्त के प्रत्यक्ष स्रोत होते हैं।

2. यह अनुसंधान सर्वेक्षण, संरचित साक्षात्कार, अवलोकन, रिकॉर्ड्स तथा रिपोर्ट्स की समीक्षा पर आधारित होता है।

3. इस अनुसंधान में शोधकर्ता प्रघटना से संबंधित स्थिति, वर्तमान या भूतकाल में निमग्न अथवा तल्लीन हो जाता है।

4. यह अनुसंधान किसी प्रकार के पक्षपात या भेदभाव से रहित होता है।

5. यह अनुसंधान आगमनात्मक पद्धति पर आधारित होता है। 

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये-

(a) 1 तथा 3

(c) 4 तथा 5

(b) 2 तथा 3

(d) 2 तथा 4

उत्तर –  (d) 2 तथा 4

प्रश्न-43. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये-  (NTA/UGC-NET Dec., 2019)

सूची-1 (ई-अभिक्रम)सूची-II (विवरण)
A. विद्वान1. संपूर्ण मूल शोध प्रबंध ई-बुक्स और जर्नल्स का भंडार
B. डिजिलॉकर2. अधिगम को सुसाध्य बनाने के लिये शैक्षिक पोर्टल
C. साक्षात3. शीर्ष वैज्ञानिकों/शोधार्थियों का डाटाबेस
D. शोध गंगा4. दस्तावेजों एवं प्रमाणकों के जारी करने तथा सत्यापन के लिये प्लेटफॉर्म

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये-

ABCD
a1342
b3421
c4213
d2134

उत्तर –  b

प्रश्न-44. सांद्देश्य प्रतिदर्श के बारे में इनमें से कौन सा कथन इसके आशय को संसूचित करने में असमर्थ है? (NTA/UGC-NET Dec., 2019)

(a) गुणात्मक शोध में व्यक्तियों एवं व्यक्तियों के चयन हेतु सोद्देश्य प्रतिदर्श एक आधारभूत सिद्धांत नहीं है।

(b) सोद्देश्य प्रतिदर्श, शोधकर्ता के प्रश्नों के प्रतिदर्श चयन में अहमियत देता है।

(c) प्रतिदर्श के आकार के बारे में निर्णय लेने के लिये सैद्धांतिक संतुष्टिपरकता एक उपयोगी सिद्धांत है।

(d) गुणात्मक अनुसंधान में न्यूनतम प्रतिदर्श आकार की स्वीकार्यता के बारे में मतभेद हैं। 

उत्तर –  (a) गुणात्मक शोध में व्यक्तियों एवं व्यक्तियों के चयन हेतु सोद्देश्य प्रतिदर्श एक आधारभूत सिद्धांत नहीं है।

प्रश्न-45. शोध साहित्य में कमियों की पहचान करना अनुसंधान प्रश्नों कि  पहचान का प्रमुख तरीका है। इस संदर्भ में शोध साहित्य में ‘कमियों की पहचान’ का अर्थ है- (NTA/UGC-NET Dec., 2019)

1. न्यूनतम रूप में कृत अनुसंधान / अनुक्षेत्र को चिह्नित करना।

2. दो अनुसंधान की पृष्ठभूमि में कमी की पहचान करना। 3. अनुसंधान के क्षेत्र में असंगत निष्कर्षों की पहचान करना।

4. प्रतिदर्श और समग्र की विशेषताओं में कमियों की पहचान करना।

सही विकल्प का चयन करें-

(a) 1 और 3

(b) 2 और 4

(c) 1 और 2

(d) 3 और 4 

उत्तर –  (a) 1 और 3

प्रश्न-46. बोलते हुए सोचने की पद्धति है: (NTA/UGC-NET June,2019)

(a) प्रदत्त के गौण स्रोत का भाग

(b) अधिगमकर्त्ता की रणनीति और निष्पादन की जाँच के लिये प्रयुक्त तकनीक

(c) प्राथमिक स्रोत उपलब्ध कराकर अधिगमकर्त्ता की अभिक्षमता परीक्षण की रणनीति

(d) वैज्ञानिक शोध की आवश्यक विधि 

उत्तर –  (b) अधिगमकर्त्ता की रणनीति और निष्पादन की जाँच के लिये प्रयुक्त तकनीक

प्रश्न-47. ‘प्रतिभागी प्रेक्षण’ निम्नांकित में से किसका अंश है? (NTA/UGC-NET June, 2019)

(a) दार्शनिक शोध

(c) गणितीय शोध

(b) भाषा का मनोवादी सिद्धांत

(d) नृजातीय शोध 

उत्तर –  (d) नृजातीय शोध 

प्रश्न-48. शोध में ‘साहित्यिक चोरी’ है : (NTA/UGC-NET June, 2019)

(a) पूर्ववर्ती प्रदत्त का सृजनात्मक उपयोग

(b) बेइमानी से नकल करना और उनका उपयोग करना

(c) किसी व्यक्ति के कथानक या उसकी बात को उद्धृत करना 

(d) पूर्ववर्ती प्रदत्तों का संदर्भ प्रस्तुत करना और नए उद्देश्य से इस  पर कार्य करना

उत्तर – (b) बेइमानी से नकल करना और उनका उपयोग करना

प्रश्न-49. एक विश्वविद्यालय शिक्षक किसी बाहरी परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित सत्रांत मूल्यांकन में विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के संदर्भ में विद्यार्थियों के आकांक्षा-स्तर का प्रभाव उनके शैक्षणिक निष्पादन पर अध्ययन करने की योजना बनाता है। इस  अध्ययन में आश्रित चर क्या है? (NTA/UGC-NET June, 2019)

(a) विद्यार्थियों की आकांक्षा का स्तर

(b) विद्यार्थियों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि

(c) विद्यार्थियों का शैक्षणिक निष्पादन

(d) सत्रांत मूल्यांकन

उत्तर –  (c) विद्यार्थियों का शैक्षणिक निष्पादन