Q&A-Unit-02-Research-Aptitude-Part-04

प्रश्न-25.  सूची-1 के साथ सूची-11 का मिलान कीजिये :

सूची-1 (संकल्पना )सूची-II (विवरण)
A. समाकृतिकता1. गुणात्मक और परिणामात्मक दोनों पद्धतियों का प्रयोग
B. त्रिभुजन2. आधार वाक्य कि ‘सरलतम पद्धति सर्वाधिक वरीय है’
C. कृपणता का सिद्धांत3. जनसंख्या का गुण
D. प्राचल4. संरचना की समानता

नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये:

ABCD
a1234
b2341
c3412
d4123

उत्तर –  d

प्रश्न-26. आश्रित चर में सहवर्ती परिवर्तनों के आशय से, किस अनुसंधान प्रणाली में स्वतंत्र चर में हेरफेर किया जाता है?(NTA/UGC-NET Nov., 2021) 

(a) कायोत्तर प्रणाली

(b) व्यष्टि अध्ययन प्रणाली

(d) प्रयोगात्मक प्रणाली

(c) वर्णनात्मक सर्वेक्षण प्रणाली

उत्तर – (d) प्रयोगात्मक प्रणाली

प्रश्न-27. अनुसंधान के इंद्रियानुभविक आगमनात्मक प्रतिमान की विशेषताओं को चिह्नित कीजिये:

(NTA/UGC-NET Nov., 2021)

1. अनुसंधान का संबंध प्रक्रिया से है न सिर्फ परिणामों अथवा उत्पादों से।

2. तार्किक प्रत्यक्षवादी दर्शन से समर्थित जो एकल उद्देश्यात्मक बास्तविकता की मान्यता पर आधारित है।

3. अनुसंधानकत्तां ‘प्रतिभागी परिप्रेक्ष्य’ के प्रति आसन्न होता है।

4. पूर्ण सदर्भमुक्त सामान्यीकरण स्थापित करने का प्रयास करता है। नीचे दिये गए विकल्पों में से सही

उत्तर का चयन कीजिये:

(2) कंवल । और 2

(c) कवन 3 और 4

(b) केवल 2 और 3

(d) केवल । और 3 

उत्तर –  (d) केवल । और 3 

प्रश्न-29. नीचे दो कथन दिये गए हैं:

 कथन 1: अभ्यासकर्ता उद्देशित अनुसंधान का उपयोग प्रधानतः प्रदत्त परिस्थिति में संवर्द्धन हेतु करता है।

कथन II: व्यवहृत अनुसंधान (Applied Research) पूर्व-स्थापित सिद्धांतों की प्रयोज्यता के उद्देश्य के अन्वेषण की ओर उन्मुख होता है।

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिये:

(a) कथन । और II दोनों सही हैं।

(b) कथन । और II दोनों गलत हैं।

(c) कथन । सही है. लेकिन कथन II गलत है।

(d) कथन । गलत है. लेकिन कथन II सही है। (NTA/UGC-NET Nov., 2021)

उत्तर –  (a) कथन । और II दोनों सही हैं।

प्रश्न-30. नीचे दो कथन दिये गए हैं- एक अभिकथन (Assertion A) के रूप में लिखित है तो दूसरा उसके कारण (Reason R) के रूप में अभिकथन (A): शोध-प्रबंध में एक विहित प्रारूप एवं संदर्भीकरण की प्रक्रिया का अनुपालन करना पड़ता है।

कारण (R): इस प्रक्रिया में अनुसंधान में आचार नीति का अनुपालन सुनिश्चित हो जाता है।

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिये गए विकल्पों में से सबसे  उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिये :

(NTA/UGC-NET Nov., 2021)

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) को सही व्याख्या है। 

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) को सही व्याख्या नहीं है।

(c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

(d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है।

उत्तर –  (c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

प्रश्न-32. निम्नलिखित में से किस शोध विधि में चर परिवर्त में हेरफेर (Manipulation) और नियंत्रण तथा प्रतिदर्श का यादृच्च्छीकरण. दो मुख्य अपेक्षाएँ हैं? (NTA/UGC-NET Nov., 2020)

(a) कार्योत्तर शोध

(b) वर्णनात्मक शोध

(c) व्यष्टि अध्ययन

(d) प्रयोगात्मक शोध 

उत्तर –  (d) प्रयोगात्मक शोध