प्रधानमंत्री ने यूपीआई की औपचारिक शुरुआत के लिए फ्रांस को बधाई दी
Posted Date:- Feb 02, 2024 स्रोत – पी आई बी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के औपचारिक शुरुआत के लिए फ्रांस को बधाई दी।
उन्होंने इस कदम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और संबंधों को मजबूत करने का एक अद्भुत उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“यह देखकर बहुत ही अच्छा लगा- यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने का एक अद्भुत उदाहरण है।”
ध्यान देने योग्य बात यह है कि यूपीआई अर्थात यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यह तकनीकी भारत के द्वारा ही विकसित की गई है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह है बिना इंटरनेट के भी कार्य करती है और आप इसे कीपैड मोबाइल से भी उपयोग कर सकते हैं। इस प्रकार यह भारत की ओर से फ्रांस को दी जाने वाली तकनीकी है यह इस बात को भी प्रमाणित करती है कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो दूसरों से तकनीकी की भीख मांगता रहता था बल्कि वह अब विकसित देशों को भी अपनी तकनीकी प्रदान कर रहा है यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि हमारे देश का तकनीकी स्तर अब इतना ऊंचा उठने लगा है कि अंतरिक्ष की तकनीकी हो या फिर यूपीआई जैसा पेमेंट सिस्टम हम उसे अब वैश्विक स्तर पर ले जा रहे हैं।
- भारत -वंदना – सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
- टाटा मोटर्स जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी
- HIGHER EDUCATION DEPARTMENT MP SYLLABUS FROM ONWARDS 2025-26
- MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 II प्रश्नपत्र व्याख्या सहित हल
- MPPSC- State Engineering Service 2022 – MPPSC