Unit-02-Question Answer Part-03


यू.जी.सी. NTA नेट / जेआरएफ परीक्षा, जून- 2020 शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता प्रथम प्रश्न-पत्र : Shift-II 

(व्याख्या सहित हल प्रश्न-पत्र )   (परीक्षा तिथि 29 सितम्बर, 2020 )


Q13. Identify the features of scientific method from the following list

निम्नलिखित सूची में से वैज्ञानिक विधि विशेषताओं की पहचान कीजिए:

(i) Clearly defined variables and procedures /  स्पष्ट रूप से परिभाषित चर और पद्धतियां की

(ii) Empirically verifiable hypothesis / इन्द्रियानुभाविक रूप से सत्यापनीय परिकल्पनाएं

(iii) Little or no scope for self correction / स्व-संशोधनार्थ बिल्कुल नहीं या स्वाल्प गुंजाइश

(iv) Linguistic justification of conclusions / निष्कर्षों का भाषायी औचित्य

(v) Ability to rule out rival hypothesis / प्रतिस्पर्धी परिकल्पनाओं को नकारने की सक्षमता

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

(a) (i), (ii) and (v) only / केवल (i), (ii) और (v)

(b) (ii), (iii) and (iv) only / केवल (ii), (iii) और (iv) 

(c) (iii), (iv) and (v) only / केवल (iii), (iv) और (v)

(d) (ii), (iv) and (v) only / केवल (ii), (iv) और (v)

Ans. (a): वैज्ञानिक शोध विधि की प्रमुख विशेषताएँ हैं ? इसमें चर और प्रविधियाँ सुपरिभाषित होते हैं; इसमें इन्द्रियानुभविक रूप से सत्यापनीय परिकल्पनाएँ होती है। अर्थात् जिनके परिणामों को दोहराया जा सकता है; ⇒ ये प्रतिस्पर्धी परिकल्पनाओं को नकारने में सक्षम होती हैं।

Q14. From the point of view of research ethics which of the following is least vulnerable in research? शोध आचार संहिता की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा शोध में न्यूनतम रूप से आहत / प्रभावित होते हैं?

(a) Problem-formulation and identifying the variables involved / समस्या निरूपण और चरों की पहचान में

(b) Data analysis and interpretation / प्रदत्त विश्लेषण  और निर्वाचन 

(c) Reporting of research result and their implications/ शोध के परिणाम और उनके निहितार्थ प्रस्तुत करना

(d) Citing a theory in support of one’s thesis / अपनी स्थापना के समर्थन में किसी सिद्धांत को उद्धृत करना 

Ans.(a) शोध आचार संहिता / नैतिकता की दृष्टि से समस्या :

निरूपण और चरों के चयन में शोध में न्यूनतम रूप से आहत / प्रभावित होते हैं। जबकि प्रदत्त विश्लेषण और निर्वचन, शोध के परिणाम और उन पर , आधारित निहितार्थ प्रस्तुत करने तथा अपनी शोध / थीसिस के समर्थन में किसी सिद्धांत को उद्धृत करने  के चरणों में शोध नैतिकता के उल्लंघन का खतरा अधिक होता है। 

15. Which of the following sampling methods in research are non-probability based? निम्नलिखित में से कौन सी प्रतिचयन विधियां शोध में असंभाव्यता – आधारित हैं?

(i) Cluster sampling method / गुच्छ / समूह प्रतिचयन विधि

(ii) Dimensional sampling method / विमात्मक प्रतिचयन विधि

(iii) Random sampling method / यादृच्छिक  प्रतिचयन विधि

(iv) Judgemental sampling method / निर्णयपरक प्रतिचयन विधि

(v) Snowball sampling method/स्नोबॉल  प्रतिचयन विधि 

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(a) (ii), (iii) and (iv) only / केवल (ii), (iii) और (iv)

(b) (i), (ii) and (iii) only / केवल (i), (ii) और (iii)

(c) (ii), (iv) and (v) only / केवल (ii), (iv) और (v)

(d) (iii), (iv) and (v) only / केवल (iii), (iv) और (v) 

Ans. (c) विमात्मक, निर्णयपरक और स्नोबॉल प्रतिचयन विधियाँ : असंभाव्यता आधारित प्रतिदर्श प्रतिचयन प्रविधियाँ हैं। इन प्रतिचयन विधियों में समग्र के सभी इकाईयों के प्रतिदर्श में चयनित होने की संभावना एक समान नही होती है इनमें प्रतिदर्श शोधकर्ता के निर्णय तथा शोध के उद्देश्य के आधार पर एकत्र किया जाते हैं।

Q16. Communication stimuli used to convey the message are known as संदेशों को सम्प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त किए गए सम्प्रेषण उद्दीपक को किस नाम से जाना जाता है? 

(a) Process / प्रक्रिया 

(b) Power / शक्ति

(c) Channel / संवाहिका

(d) Codes / कूट

Ans. (d) : संदेशों को सम्प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त किए गए सम्प्रेषण उद्दीपक कूट के नाम से जाना जाता है।

Q17.  Communication activities of learners fall into domains consisting of / अधिगमकर्ता के सम्प्रेषण क्रियाकलाप किस अनुक्षेत्र में  आते हैं?

(i) Perception/प्रत्यक्षीकरण

(ii) Groupism/ समूहवाद

(iii) Inter-personal skills / अंतर-वैयक्तिक कौशल

(iv) Regressive behaviour / प्रतिगमनात्मक व्यवहार (v) Inter-personal relations/अंतर-वैयक्तिक संबंध

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए

(a) (i), (ii) and (iii) only / केवल (i), (ii) और (iii)

(b) (i), (iii) and (v) only / केवल (i), (iii) और (v)

(c) (i), (iii) and (iv) only / केवल (i), (iii) और (iv)

(d) (i), (iv) and (v) only / केवल (i), (iv) और (v)

Ans. (b): अधिगमकर्ता के सम्प्रेषण क्रियाकलाप प्रत्यक्षीकरण, अंतर-वैयक्तिक कौशल, अंतर-वैयक्तिक संबंध अनुक्षेत्रों में आते हैं।

Q18. Given below are two statements, one is labelled as Assertion A and the other is labelled as

Reason R  / नीचे दो कथन दिए गये हैं: एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है 

Assertion/अभिकथन (A) : New Media enhance the opportunities to expand the learning environment unheard of before / नव मीडिया अधिगम परिवेश के विस्तार के लिए अवसरों का संवर्धन करता है, जिसके बारे में पहले कभी नहीं सुना गया।

Reason / तर्क (R) : Learners can design their own learning process / अधिगमकर्ता स्वयं अपनी अधिगम प्रक्रिया की अभिकल्पना कर सकता है।

In light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below: उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें: 

(a) Both A and R are correct and R is the correct explanation of A/ (A) और (R) दोनों सही हैं और  (R), (A) की सही व्याख्या है।

(b) Both A and R are correct and R is not the  correct explanation of A/ (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

(c) A is correct but R is not correct / (A) सही है  परन्तु (R) सही नहीं है। 

(d) A is not correct but R is correct / (A) सही नहीं है परन्तु (R) सही है।

Ans. (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। नव मीडिया से आशय ऐसे मीडिया (अखबार, पत्रिका, ब्लॉग, पॉडकास्ट्स आदि) से है जो डिजिटल रूप में प्राप्त होते हैं। नव-मीडिया के उदय से अधिगम परिवेश के विस्तार के लिए अवसरों का संवर्द्धन हुआ जो पहले कभी नहीं सुना गया क्योंकि अधिगमकर्ता स्वयं अपनी अधिगम प्रक्रिया की अभिकल्पना कर सकता है। उदाहरण के लिए अनअकैडमी, बाइजूस लर्निंग एप्लीकेशंस ऑनलाइन समाचार पत्र व पत्र-पत्रिकाएँ एवं उनके , एप्लीकेशंस |


यू.जी.सी. NTA नेट / जेआरएफ परीक्षा, जून-2020  शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता  प्रथम प्रश्न-पत्र : Shift-I

(व्याख्या सहित हल प्रश्न-पत्र ) (परीक्षा तिथि 30 सितम्बर, 2020 )


Q13. In which one of the sampling methods, units comprising its constituents are groups taken intact rather than individually? प्रतिदर्श प्रतिचयन की कौनसी पद्धति में अपने घटकों को समष्टि करने वाली इकाईयों को पृथक रूप से लेने की अपेक्षा सम्पूर्ण रूप से लिया जाता है ?

(a) Cluster sampling method / समूह प्रतिदर्श प्रतिचयन  पद्धति

(b) Simple random sampling method / सामान्य यादृच्छिक प्रतिदर्श प्रतिचयन पद्धति

(c) Systematic sampling method / व्यवस्थित प्रतिदर्श प्रतिचयन पद्धति

(d) Dimensional sampling method / विमात्मक प्रतिदर्श प्रतिचयन पद्धति

Ans. (a): क्लस्टर या समूह प्रतिदर्श प्रतिचयन पद्धति में अपने घटकों को समाविष्ट करने वाली इकाईयों को पृथक रूप से लेने की अपेक्षा सम्पूर्ण रूप से लिया जाता है अथवा क्लस्टर/ समूह प्रतिदर्श के अन्तर्गत शोधकर्ता द्वारा समग्र को परस्पर अन्य समूहों में विभाजित करके समूह से प्रतिदर्श एकत्र किया जाता है। समूह प्रतिदर्श प्रतिचयन सम्भाव्यता आधारित प्रतिचयन विधि है।

Q14. Given below are two statements नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement / कथन-I: Qualitative research is an umbrella term to refer to various research strategies that share certain characteristics/ गुणात्मक शोध कुछ खास विशेषताओं को साझा करने वाली विभिन्न शोध रणनीतियों का परिसूचक एक व्यापक पद है।

Statement / कथन- II: The research-data collected in qualitative research has been termed soft i.e. rich in description of people, places and conversation etc / गुणात्मक शोध में संग्रहित शोध आँकड़ों से है।

In light of the above statement, choose the correct answer from the options given below उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(a) Both Statement I and Statement II are true / कथन I और II दोनों सही हैं।

(b) Both Statement I and Statement II are false / कथन I और II दोनों गलत हैं।

(c) Statement I is correct but Statement II is false / कथन -I सत्य है, किन्तु कथन – II गलत है। 

(d) Statement I is incorrect but Statement II is true/कथन-I असत्य है, किन्तु कथन II सही है।

Ans. (a) कथन I और II दोनों सही हैं। गुणात्मक शोध कुछ खास विशेषताओं को साझा करने वाली विभिन्न शोध रणनीतियों का परिसूचक एक व्यापक पद है ये विशेषताएँ निम्न हैं: आगमनात्मक तर्क उपागम का प्रयोग; नम्यता; सांख्यिकीय उपकरणों का कम उपयोग; वास्तविक परिदृश्यों का प्रदत्तों का प्रत्यक्ष स्त्रोत होना; प्रदत्तों का चित्रों व शब्दों का स्वरूप लेना (कोमल प्रदत्तों का प्रयोग जिनमें लोगों, स्थानों और वार्तालापों का विवरण होता है ), इत्यादि ।

Q15. The scope for violating research ethics is considered to be relevant in respect of which of the following stages in research study? शोध अध्ययन के निम्नलिखित कौन से चरण के संबंध में शोध नीतिशास्त्र के उल्लंघन के क्षेत्र को प्रासंगिक माना जाता है?

(A) Formulating research hypothesis and setting up a Null hypothesis of testing it/ परिकल्पना को सूत्रबद्ध करना तथा इसके परीक्षण के लिए निराकरणीय परिकल्पना स्थापित करना ।

(B) Defining and delimiting the scope of the research study/शोध अध्ययन के क्षेत्र को परिभाषित तथा परिसीमित करना।

(C) Analysing and interpreting research data / शोध आँकड़ों का विश्लेषण तथा निर्वचन करना । 

(D) In defining a research population and method of sampling / समग्र शोध तथा प्रतिदर्श प्रतिचयन की विधि को परिभाषित करना ।

(E) Reporting the research findings and using the same as a basis for policy formulation / शोध परिणामों को सूचित करना तथा नीति को सूत्रबद्ध के लिए आधार के रूप में इसका प्रयोग करना ।

Choose the correct answer from the options  given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन  कीजिए: 

(a) Cand Eonly / केवल C और E

(b) A and B only / केवल A और B 

(c) B and E only/केवल B और C

(d) D and Eonly / केवल D और E

Ans. (a) शोध आँकड़ों के विश्लेषण तथा निर्वचन और शोध : परिणामों को सूचित करने तथा नीति को सूत्रबद्ध करने के लिए आधार के रूप में इसका प्रयोग करने के दौरान शोध  आचार/ नैतिकता के उल्लंघन के क्षेत्र को प्रासंगिक माना जाता है। 

Q16. Because of new media, learning is no longer an assembly of नए मीडिया के कारण अधिगम अब निम्नलिखित में से इसका संग्रह नहीं है:

(a) Liberal views / उदार मत का (b) Technology-based efforts/तकनीक आधारित प्रयासों का

(c) Facts / तथ्यों का 

(d) Knowledge / ज्ञान का 

Ans. (c) युगों पहले अधिगम तथ्य आधारित होता था। किन्तु धीरे-धीरे यह कई बदलावों से गुजरा। अतः आधुनिक समय में आई.सी.टी. नई अधिगम को नई तकनीकी उपलब्ध कराता जिससे में व्यापक दृष्टिकोण व्याप्त हुआ है। अतः नये मीडिया के कारण जो आई.सी.टी. का अंग है, अधिगम तथ्यों का संग्रह नहीं रह गया है। 

Q17. What are the most prominent elements in the  management  of communication in  an educational institution? शैक्षणिक संस्थाओं में संप्रेषण के प्रबंधन में कौन से सर्वाधिक प्रमुख तत्व हैं?

(A) Sidetracking oppositional views / विरोधी विचारों को पार्श्वपथित (साईड ट्रेकिंग) करना

(B) Structuring work roles / कार्य भूमिकाओं की रचना करना

(C) Commanding over colleagues and students सहकर्मियों तथा छात्रों पर नियंत्रण करना देना

(D) Keep others informed / दूसरों को सूचना

(E) Guiding others when ever possible / जब सम्भव हो दूसरों का मार्गदर्शन करना भी

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

(a) Only A, B and C / केवल A, B और C 

(b) Only B, C and D / केवल B, C और D

(c) Only C, D and E / केवल C. D और E

(d) Only B, D and E / केवल B, D और E

Ans. (d) : संचार का प्रबंधन एक शैक्षिक संस्थान में संचार की सभी प्रजातियों की योजना इसके क्रियान्वयन निगरानी और पुनरीक्षण के बारे में है। इसमें संचार के पहलुओं के रूप में संचार अतः शैक्षणिक संस्थाओं में सम्प्रेषण के प्रबन्धन में निम्नलिखित

रणनीति, डिजाइन तथा सूचना के प्रवाह का प्रबन्ध शामिल है। सर्वाधिक प्रमुख तत्व है-

– कार्य भूमिकाओं की रचना करना  दूसरों को सूचना देना  जब भी सम्भव हो दूसरों का मार्गदर्शन करना । 

Q18. Given below are two statements  नीचे दो कथन दिए गए हैं: 

Statement / कथन-I: In a classroom, every teacher has to perform the gatekeeping function/कक्षा में अध्यापक को द्वारपाल का कार्य निष्पादित करना होता है।

Statement / कथन- II : Every teacher in any higher educational institution should act as the moral custodian of students, both inside and outside it / किसी भी उच्चतर शैक्षणिक संस्थान में प्रत्येक अध्यापक को आंतरिक एवं बाहरी दोनों तरह से छात्रों के नैतिक अभिरक्षक के रूप में कार्य करना चाहिए। 

In light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

(a) Both Statement I and Statement II are true / और ॥ दोनों सही हैं।

(b) Both Statement I and Statement II are false / कथन I और II दोनों गलत हैं।

(c) Statement I is correct but Statement II is false/कथन-I सत्य है, किन्तु कथन – II गलत है। 

(d) Statement I is incorrect but Statement II is true / कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सही है।

Ans.(c) कथन-1 सही है किन्तु कथन II गलत है। चूँकि किसी भी उच्चतर शैक्षणिक संस्थान में प्रत्येक अध्यापक को केवल कक्षा में आन्तरिक तरह से छात्रों के नैतिक अभिरक्षक के रूप में कार्य करना चाहिए।