Unit-02-Question Answer Part-02


यू.जी.सी. NTA नेट / जेआरएफ परीक्षा, जून- 2020 शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता प्रथम प्रश्न-पत्र : Shift-II 

(व्याख्या सहित हल प्रश्न-पत्र )  (परीक्षा तिथि : 25 सितम्बर, 2020 )


Q6. Which of the following methods of acquiring knowledge saves time and effort on the part of the researcher?  शोधकर्त्ता के लिए ज्ञान प्राप्ति की विधियों में से निम्नांकित में कौन ऐसी है जो समय एवं प्रयास की दृष्टि स मितव्ययी है? 

(a) Method of experience / अनुभव की विधि (b) Inductive method / आगमनात्मक विधि

(c) Deductive method / निगमनात्मक विधि (d) Method of consulting an authority /किसी  प्राधिकारी से परामर्श की विधि

Ans. (d) किसी प्राधिकारी (यथा शोध निर्देशक) से परामर्श की विधि समय एवं प्रयास की दृष्टि से शोधकर्ता के लिए मितव्ययी है। शोध निर्देशक प्रायः एक अनुभवी व्यक्ति होता है जो शोधकर्ता को शोध समस्या के चयन से लेकर थीसिस लिखे जाने तक पूरी शोध के दौरान कई चरणों में सहायक सुझाव देता है।

Q7. Which of the following are features of the qualitative research paradigm? निम्नांकित प्रदत्त सूची से उन विशेषताओं को संसूचित करने वाले कथनों को चुनिए जो गुणात्मक शोध प्रतिमान से संबंधित हैं :

(A) The research is concerned with understanding the social phenomena from the participant’s perspective /यह शोध प्रतिभागियों के परिप्रेक्ष्य से सामाजिक घटनाओं के अवबोध से संबंधित है।

(B) It seeks to establish relationships, among variables and explains the causes of changes in measured social facts / यह चरों के मध्य संबंध स्थापित करने की ओर अग्रसर होता है तथा मापित सामाजिक तथ्यों में परिवर्तन के कारणों की व्याख्या करता है।

(C) It is conducted in actual settings as the direct source of data and the researcher is the key instrument/ यह वास्तविक परिदृश्य में संचालित होता है जो आधार सामग्री का प्रत्यक्ष स्त्रोत है तथा शोधकर्त्ता एक महत्त्वपूर्ण साधक है।

(D) It is concerned with the process rather 9. than simply with outcomes or products/ प्रक्रिया से संबंधित है न कि परिणामों या उत्पादों मात्र से।

(E) It attempts to establish universal context- free generalization /यह सार्वभौमिक संदर्भ रहित सामान्यीकरणों के प्रतिपादन का प्रयास करता है।

Choose the correct answer from the options given below : नीचे दिए गए विकल्पों में से ही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) A, B and C only / केवल A, B और C

(b) B, C and D only / केवल B, C और D 

(c) A, C and Donly/केवल A, C और D

(d) C, D and Eonly / केवल C, D और E

Ans.(c) गुणात्मक शोध प्रतिमान की प्रमुख विशेषताएँ हैं- • यह शोध प्रतिभागियों के परिप्रेक्ष्य सामाजिक घटनाओं के अवबोध से संबंधित है।

• यह वास्तविक परिदृश्य में संचालित होती है जो आधार सामग्री का प्रत्यक्ष स्त्रोत है और शोधकर्ता एक महत्वपूर्ण साधक है।

• यह प्रक्रिया से संबंधित है अपेक्षाकृत परिणामों या उत्पाद मात्र से नहीं।

• यह ‘कोमल प्रदत्तों’ का प्रयोग करता है अर्थात् इसमें प्रदत्त शब्दों व चित्रों का स्वरूप लिए होते हैं।

• यह आगमनात्मक तर्क शोध उपागम का प्रयोग करते हुए निष्कर्ष पर पहुँचता है।

Q8. A researcher administers an achievement test to assess and indicate the possible effect of an independent variable in his/her study. The distribution of scores on the test is found to be negatively skewed. On the basis of this, what can be stated with regard to the difficulty level of the test?

एक शोधकर्ता अपने अध्ययन के अंतर्गत निराश्रित चर के संभव प्रभाव जांचने एवं आकलित करने हेतु एक निष्पत्ति परीक्षण का प्रयोग करता है। परीक्षण से मिले प्राप्तांकों का वितरण ऋणात्मक विषमता वाला है। इसके आधार पर परीक्षण के कठिनाई स्तर के बारे में कौन-स -सा कथन दिया जा सकता है?

(a) The test is very easy / परीक्षण अत्यंत सरल है। 

(b) The test is very difficult / परीक्षण अत्यंत कठिन है।

(c) The test is neither easy nor difficult / परीक्षण न तो सरल और न ही कठिन है।

(d) The test is easy and needs normalization/ परीक्षण सरल हैं और इसके सामान्यीकरण की जरूरत है।

Ans. (a) जब चर का वितरण ऋणात्मक विषमता/ विषमता | (negatively skewed) वाला होता है तो निष्पत्ति परीक्षण का कठिनाई स्तर अत्यंत सरल कहा जाता है।

Given below are two statements, one is labelled as Assertion A and the other is labelled as Reason R नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को तर्क (R) कहा गया है :

Assertion /अभिकथन (A) A researcher has to observe codal formalities all the stages without scope and leeway for offending moral and ethical norms/एक शोधकर्ता को सभी चरणों में नैतिक और आचार संबंधी मानकों को चोट पहुँचाए बगैर कोडल औपचारिकताओं का पालन करना होता है।

Reason / तर्क (R) : In respect of data collection, data analysis and interpretation there is, however as considerable scope of being ethically vulnerable / हालांकि प्रदत्त संग्रहण, प्रदत्त विश्लेषण और प्रदत्त के विवेचन/व्याख्या के संदर्भ में आचार संहिता की दृष्टि से आघात पहुँचाने की पर्याप्त गुंजाइश है।

In light of the above statements, choose the correct answer from the options given below. उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

(a) Both A and R are true and R is the correct explanation of A/(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(b) Both A and R are true but R is NOT the correct explanation of A/ (A) और (R) दोनों सही

हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

(c) A is true but R is false / (A) सही है परन्तु (R) गलत है।

(d) A is false but R is true (A) गलत है परन्तु  सही है।

Ans. (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। शोध नैतिकता को सुनिश्चित करने के लिए एक शोधकर्ता को शोध के सभी चरणों में नैतिक और आचार संबंधी मानकों को ठेस पहुँचाए बिना नैतिक औपचारिकताओं का पालन करना होता है। हालांकि प्रदत्त संग्रहण, विश्लेषण और व्याख्या के संदर्भ में आचार संहिता के उल्लंघन की संभावना रहती है, इसलिए इन चरणों में शोधकर्ता को अधिक सावधान रहना चाहिए।

10.  The scope for employing ICT support is relatively more in which of the following stages of research? शोध में निम्नांकित में से किन चरणों में आई सी टी समर्थन के विनियोजन की गुंजाइश अपेक्षाकृत अधिक  है?

(A) Problem formulation / समस्या प्रतिपादन 

(B) Hypothesis making/ परिकल्पना निर्माण

(C) Data collection / प्रदत्त संकलन 

(D) Data analysis / प्रदत्त विश्लेषण

(E) Data interpretation / प्रदत्त निर्वचन

Choose the correct answer from the options given below:

निम्नांकित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए (a) A and B only / केवल A और B

(b) B and Donly / केवल B और D

(c) Cand Donly / केवल C और D 

(d) Dand Eonly / केवल D और E

Ans. (c) शोध के प्रदत्त संकलन और प्रदत्त विश्लेषण चरणों में : आई.सी.टी. के अनुप्रयोग का महत्व अपेक्षाकृत अधिक है। प्रश्नावली को ई-मेल करके, ऑनलाइन सर्वे कराकर शोध संबंधित प्रदत्त संकलन में आई. सी. टी. सहायक सिद्ध होता है। इसके अलावा विभिन्न परामितिक तथा अपरामितिक परीक्षणों तथा विभिन्न जटिल सांख्यिकीय गणनाओं में कम्प्यूटर तथा इंटरनेट पर उपलब्ध पैकेजों का प्रयोग विश्लेषण प्रक्रिया को आसान बना देता है।


यू.जी.सी. NTA नेट / जेआरएफ परीक्षा, जून- 2020 शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता प्रथम प्रश्न-पत्र : Shift-I 

( व्याख्या सहित हल प्रश्न-पत्र )  (परीक्षा तिथि : 29 सितम्बर, 2020 )


Q6. In which research method manipulation of independent variable and control of extraneous variables are neither possible nor desirable शोध की किसी विधि में निराश्रित चर में हेर-फेर तथा वाह्य चरों का नियंत्रण न तो संभव है और न ही वांछनीय?

(a) Experimental method/प्रयोगात्मक विधि (b) Ex post facto method / कार्योत्तर विधि

(c) Historical method / ऐतिहासिक विधि (d) Descriptive survey method / वर्णानात्मक विधि

Ans. (b): कार्योत्तर अथवा घटनोत्तर शोध विधि में निराश्रित अथवा स्वतंत्र चर में हेर-फेर चरों का नियंत्रण न तो संभव है और न  वांछनीय कार्योत्तर शोध किसी घटना के घटित होने के बाद अथवा घटना के घटित होने के दौरान कार्यान्वित की जाती है। यह प्रायः सामाजिक विज्ञान और व्यापारिक संस्थाओं द्वारा प्रयोग में लायी जाती है।

Q7. Identify those statement which describe the characteristic features of qualitative research

paradigm निम्नांकित में से उन कथनों की पहचान कीजिए जो गुणात्मक शोध के प्रतिमान की विशेषताओं को परिलक्षित करते हैं।

(A) Researchers tend to analyze their data inductively / शोधकर्ता अपने प्रदत्तों का विश्लेषण आगमन रीति से करने की ओर उन्मुख होते हैं।

(B) The substantive research hypothesis is tested via_Null hypothesis / मुख्य शोध परिकल्पना शून्य परिकल्पना के माध्यम से परीक्षित होती है। (C) Data the form of take the of word. or pictures /प्रदत्त शब्दों एवं चित्रों के रूप में होते हैं

(D) Actual settings are the direct source of data/ वास्तविक परिदृश्य, प्रदत्तों के प्रत्यक्ष स्रोत  होते हैं

(E) It assumes that there are social facts with single objective reality / इसमें यह माना जाता है कि समाजिक तथ्य एकल वस्तुनिष्ठ यथार्थ के रूप में पाए जाते हैं

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

(a) A, B and C only / केवल A, B और C

(b) A, B and E only / केवल A, B और E

(c) B, C and E only / केवल B, C और E 

(d) A, C and D only / केवल A, C और D

Ans. (d): गुणात्मक शोध का प्रयोग मानवीय गुणों, व्यवहारों और अभिवृत्तियों के अध्ययन में किया जाता है। गुणात्मक शोध प्रतिमान की प्रमुख विशेषताएँ हैं :

शोधकर्ता प्रदत्तों के विश्लेषण में आगमनात्मक तर्क उपागम का प्रयोग करते हैं। प्रदत्त शब्दों एवं चित्रों के रूप में होते हैं। इसके अन्तर्गत वास्तविक परिदृश्य प्रदत्तों अथवा आँकड़ों के प्रत्यक्ष स्रोत होते हैं। यह शोध प्रतिमान नम्य (लचीला) होता है। यह प्रदत्तों की कम संख्या तथा कम सांख्यिकीय विश्लेषण पर निर्भर करता है। 

Q8. In quantitative research paradigm which of the following sampling methods preference? are given परिमाणात्मक शोध प्रतिमान के अंतर्गत निम्नांकित में से किन प्रतिदर्श प्रतिचयन विधियों को वरीयता दी जाती है?

(A) Simple random sampling / साधारण यादृच्छक प्रतिचयन

(B) Stratified sampling / आनुपातिक प्रतिचयन

(C) Quota sampling/कोटा प्रतिचयन

(D) Snowball sampling/ हिमगेंद प्रतिचयन (E) Systematic sampling / व्यवस्थित प्रतिचयन

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-

(a) A, B and C only / केवल A, B और C

(b) A, B and E only / केवल A, B और E

(c) B, C and D only / केवल B, C और D

(d) C, D and E only / केवल C, D और E

Ans. (b): परिमाणात्मक शोध प्रतिमान के अन्तर्गत सम्भाव्यता आधारित प्रतिचयन साधारण यादृच्छक प्रतिचयन, स्तरित प्रतिचयन, तथा व्यवस्थित प्रतिचयन विधियों को वरीयता दी जाती है। सम्भाव्यता आधारित प्रतिचयन में समग्र के सभी तत्वों के प्रतिदर्श में चुने जाने की सम्भावना एक समान रहती है। इस प्रकार एकत्र किए गए। प्रतिदर्श समग्र की विशेषताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले होते हैं।

Q10. Given below are two statements one is labelled as Assertion A and the other is labelled as reason R / नीचे दो कथन दिए गए हैं: पहला अभिकथन (A) और दूसरा तर्क (R) है।

Assertion/अभिकथन (A): A cross break is a numerical tabular presentation of data usually in frequency or percentage form in which variable are cross-partitioned to study relations between them/क्रास ब्रेक उसे कहते हैं जिसमें आवृत्ति या प्रतिशत रूप में प्रदत्तों की सांख्यिकी सारणीबद्ध प्रस्तुति होती है। जिसमें चरों के मध्य संबंध देखने के लिए उनका भागों में विभाजन किया जाता है। 

Reason / तर्क (R): The categories are set up according to the research hypothesis / श्रेणियों का निर्धारिण शोध परिकल्पना के अनुसार किया जाता है। 

In light of the above statement, choose the most appropriate answer from the options given below/उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें-

(a) Both A and R are correct and R is the correct explanation of A/A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है।

(b) Both A and R are correct but R is NOT the correct explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(c) A is correct but R is not correct/A R गलत है। 

(d) A is not correct but R is correct/A परन्तु R सही है।

Ans. (a) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है क्रास ब्रेक उसे कहते हैं जिनमें आवृत्ति या प्रतिशत रूप में प्रदत्तों की सांख्यिकी सारणीबद्ध प्रस्तुति होती है जिसमें चरों के मध्य संबंध देखने के लिए शोध परिकल्पना और समंकों की आवश्यकतानुसार उनका विभाजन किया जाता है।