Read the following passage and answer the questions: (46-50)
According to a World Health Organization report, about 80 percent of the world population uses traditional medicine systems in some or the other way. India has a distinctive and unique traditional medicine base, with each system having its own ancient philosophy, medicinal knowledge, perception and practices that align with the regional cultures, traditions and beliefs. The traditional medicine systems in India include Ayurveda, Yoga, Naturopathy, Unani, Siddha, Sowa Rigpa and Homeopathy which is known as Ayush. All these systems were formulated, practised and perfected in a continuum much before the advent of modern health science.
In many countries of the world, medical pluralism is the norm and traditional medicine is one of the surest means to achieve total healthcare coverage for the world population using acceptable, safe and economically-feasible methods. No system of medicine can single-handedly address all health concerns, but an integrative approach incorporating the positives of each can surely benefit mankind. The holistic patient-centered and individualised approach is the trademark of traditional systems and enables the patient-physician partnership to design or customise treatment and lifestyle advice in order to achieve the highest potential for well-being. This awareness combined with the increase in use of traditional medicine has brought the systems to the fore. The diverse activities ranging from the provision of prophylactic care to the management of disease and the effective implementation and integration of Ayush system to the public healthcare during the pandemic has garnered global attention to Ayush systems. This has enabled the signing of the Host Country Agreement for the establishment of Global Centre for Traditional Medicine (GCTM) at Jamnagar.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िये और उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (46-50)
विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के अनुसार विश्व की लगभग 80 प्रतिशत जनसंख्या किसी न किसी प्रकार से पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करती है। भारत में अपने स्वयं के प्राचीन दर्शन वाली प्रणाली, चिकित्सीय ज्ञान, प्रत्यक्षण और क्षेत्रीय संस्कृतियों, परंपराओं और धारणाओं से संगत प्रथाओं से युक्त सुस्पष्ट एवं विशिष्ट पारंपरिक चिकित्सीय आधार है। भारत में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा, सोव रिग्प तथा होम्योपैथी शामिल है, जिसे आयुष कहा जाता है। ये सभी पद्धतियाँ आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान के आगमन के बहुत पहले सातत्य में सूत्रबद्ध, व्यवहृत एवं निष्पादित थीं।
विश्व के अनेक देशों में चिकित्सीय बहुलवाद मिचिदंड है, तथा पारंपरिक चिकित्सा स्वीकार्य, सुरक्षित एवं आर्थिक रूप से साध्य विधियों के प्रयोग द्वारा विश्व जनसंख्या के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य बीमा व्याप्ति प्राप्त करने के अवश्यंभावी साधनों में से एक है। चिकित्सा की कोई भी पद्धति सभी स्वास्थ्य सरोकारों की अकेले निवारण नहीं कर सकती है, किन्तु प्रत्येक के सकारात्मक पक्षों से संयुक्त समाकलनात्मक उपागम निश्चित रूप से मानव जाति को लाभ प्रदान कर सकता है। समग्र रोगी केन्द्रित एवं व्यक्तिनिष्ठ उपागम पारंपरिक पद्धति का ट्रेडमार्क है तथा कल्याण हेतु सर्वोच्च अंतः शक्ति प्राप्त करने के लिए रोगी चिकित्सक साझेदारी को अभिकल्पन या अनुकूलित उपचार एवं जीवन शैली परामर्श के लिये समर्थ बनाता है। पारंपरिक चिकित्सा के प्रयोग में वृद्धि के साथ यह संयुक्त जागरूकता प्रणालियों को आगे ले आई है। महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आयुष पद्धति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं एकीकरण ने रोगनिरोधी देखभाल से लेकर रोग के प्रबंधन के उपबंधों के विविध कार्यकलापों से आयुष पद्धतियों का वैश्विक ध्यानाकर्षण किया। इसने जामनगर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक केन्द्र की स्थापना हेतु मेजबान देश समझौता हस्ताक्षरित करने में समर्थ बनाया।
46. The Global centre for Traditional Medicine has been established in:
(1) World Health Organization
(2) Jamnagar
(3) New Delhi
(4) Haridwar
पारंपरिक चिकित्सा हेतु वैश्विक केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ है?
(1) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(2) जामनगर
(3) नई दिल्ली
(4) हरिद्वार
UGCNET EXAM JUNE-2024-FIRSTPAPER-DATE-18-06-2024 SET-Y
उत्तर-(2) जामनगर
47. According to a World Health Organization report the percentage of the world population that uses traditional medicine systems in some way or the other is:
(1) About 20%
(2) About 50%
(3) About 100%
(4) About 80%
विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के अनुसार विश्व जनसंख्या का कितना प्रतिशत किसी भी रूप में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का प्रयोग करता है?
(1) लगभग 20%
(2) लगभग 50
(3) लगभग 100%
(4) लगभग 80%
UGCNET EXAM JUNE-2024-FIRSTPAPER-DATE-18-06-2024 SET-Y
उत्तर-(4) लगभग 80%
48. Choose the appropriate title for the passage.
(1) Allopathy
(2) Holistic Healthcare
(3) Ayurveda
(4) Homeopathy
गद्यांश हेतु उपयुक्त शीर्षक चुनिये।
(1) एलोपैथी
(2) समग्र स्वास्थ्य देखभाल
(3) आयुर्वेद
(4) होम्योपैथी
UGCNET EXAM JUNE-2024-FIRSTPAPER-DATE-18-06-2024 SET-Y
उत्तर- (2) समग्र स्वास्थ्य देखभाल
49. Which of the following facts about the traditional Indian medicine systems are false ?.
A. Each system is Unique.
B. They include Ayurveda, Naturopathy, Yoga, Unani, Siddha, Sowa Rigpa and Homeopathy.
C. Modern Health Science preceded them.
D. Each system has an essentially similar philosophy.
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(1) A, B and Donly
(2) B and Conly
(3) C and Donly
(4) B, C and D only
पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति के संदर्भ में निम्नलिखित तथ्यों में से कौन से गलत हैं?
A. प्रत्येक पद्धति विशिष्ट है।
B. उनमें आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग, यूनानी, सिद्धा, सोव रिग्प और होम्योपैथी शामिल हैं।
C. आधुनिक स्वास्थ्य विज्ञान उसके पूर्ववर्ती हैं।
D. प्रत्येक पद्धति का तत्वतः समान दर्शन है
नीचे दिए गए विकल्पों में से से सबसे उपयुक्त उत्तरे व का चयन कीजिए:
(1) केवल A, B और D
(2) केवल B और C
(3) केवल C और D
(4) केवल B, C और D
UGCNET EXAM JUNE-2024-FIRSTPAPER-DATE-18-06-2024 SET-Y
उत्तर- (3) केवल C और D
50. In many countries of the world, medical plurism is the norm because:
(1) Traditional systems of medicine are useless.
(2) Traditional systems of medicine befool the public.
(3) An integrative approach incorporating the positives of each system of medicine can in no way benefit mankind.
(4). No single system of medicine can single-handedly address all health concerns.
विश्व के अनेक देशों में चिकित्सीय बहुलवाद-सामन्य है क्योंकि :
(1) चिकित्सा की पारंपरिक पद्धतियाँ निरर्थक है।
(2) चिकित्सा की पारंपरिक पद्धतियाँ जनता को धोखा देती हैं।
(3) चिकित्सा की प्रत्येक पद्धति के सकारात्मक पक्षों से युक्त समाकलनात्मक उपागम किसी प्रकार से भी मानव जाति को लाभ नहीं पहुँचा सकता है।
(4) चिकित्सा की कोई भी एक पद्धति सभी स्वास्थ्य सरोकारों का अकेले निवारण नहीं कर सकती है।
UGCNET EXAM JUNE-2024-FIRSTPAPER-DATE-18-06-2024 SET-Y
उत्तर- (4) चिकित्सा की कोई भी एक पद्धति सभी स्वास्थ्य सरोकारों का अकेले निवारण नहीं कर सकती है।
- MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 II प्रश्नपत्र व्याख्या सहित हल
- MPPSC- State Engineering Service 2022 – MPPSC
- MPPSC-UNANI MEDICAL-2021- GS-PAPER
- MPPSC- State Engineering Service 2020- GS-PAPER
- MPPSC- State Engineering Service 2021- GS-PAPER