UGC REGULATIONS ON Two Degrees, Double Advantage!

Dual Degree Regulation By UGC अब तक एक साथ दो डिग्रियां करना गैरकानूनी माना जाता था। किंतु नहीं शिक्षा नीति 2020 के पश्चात यूजीसी ने इसमें बहुत सारे बदलाव किए हैं और उसके साथ ही अब नयै रेगुलेशंस के अनुसार एक साथ एक ही संस्थान से दो डिग्रियां रेगुलर मोड में की जा सकती हैं। बशर्ते कि समय का प्रबंधन और उसके परीक्षा की दिनांक की जिम्मेदारी डिग्री में अध्ययन करने वाले की होगी कि वे एक ही समय न आ जायें।इसके पश्चात एक नियमित और दूसरी ओपन और डिस्टेंस मोड में भी की जा सकती है। अथवा तो दोनों डिग्रियां डिस्टेंस मॉड में भी की जा सकती हैं । इसके अलावा एक डिग्री अपने देश के संस्थान से तो दूसरी विदेश के संस्थान/ विश्वविद्यालय आदि से भी एक ही समय में किया जाना अब गैरकानूनी नहीं रह गया है,क्योंकि यूजीसी ने इस प्रकार का रेगुलेशन पारित करके सार्वजनिक कर दिया है। उसे डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक का प्रयोग करें। Two Degrees, Double Advantage!Empower your students with a global edge by offering them the opportunity to earn two degrees simultaneously: one from your institution and another from a foreign institution.Read the Regulations 👉 https://www.ugc.gov.in/pdfnews/4555806_UGC-Acad-Collab-Regulations.pdf

Two Degrees, Double Advantage!

Empower your students with a global edge by offering them the opportunity to earn two degrees simultaneously: one from your institution and another from a foreign institution.

Read the Regulations 👉 https://www.ugc.gov.in/pdfnews/4555806_UGC-Acad-Collab-Regulations.pdf

Download the regulation in PDF format from here.