Q&A-Unit-07-Data Interpretation-Part-04


यू.जी.सी. NTA नेट / जेआरएफ परीक्षा, जून- 2020 शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता प्रथम प्रश्न-पत्र : Shift-II 

(व्याख्या सहित हल प्रश्न-पत्र )  (परीक्षा तिथि : 25 सितम्बर, 2020 )


31. What are the average percentage of marks (%) obtained by all the seven students in Physics? सभी सात विद्यार्थियों द्वारा भौतिकी में प्राप्त किए गए औसत अंक (%) क्या हैं? 

(a) -82.42

(b) -74.28

(c) ~ 86.24

(d) ~95.14

Ans. (b) सभी सात विद्यार्थियों द्वारा भौतिक विषय में प्राप्त प्रतिशतों का योग = 90 + 80 +70 + 80+85+65+50 = 520

520/7

अतः अभीष्ट औसत= 74.28

Q32. The number of students who obtained 60% and above marks in all subject is: 

सभी विषयों में 60% और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्या है?

(a) 4 

(b) 5

(c) 2

(d) 1

Ans. (c) मयंक और विमल ने सभी विषयों में 60% और उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

अतः अभीष्ट विद्यार्थियों की संख्या 2 

33. What are the aggregate of marks obtained by Mayank in all the six subjects? 

मयंक का सभी छह विषयों का कुल प्राप्तांक क्या है?

(a) 432 

(b) 456 

(c) 460

(d) 440

Ans. (d) मयंक के सभी छः विषयों का प्राप्तांक

 = 150 x(90/100)  +130x(60/100) +120x(70/100)+100x(70/100) +50x(90/100) + 40 x(70/100) 

=135+78+84 +70 +45 +28

= 440 

34. In which subject is the overall percentage the best?

किस विषय में प्राप्तांकों की समग्र प्रतिशतता सर्वोत्तम है?

(a) Computer science / कम्प्यूटर विज्ञान

(b) Chemistry / रसायन शास्त्र

(c) Maths / गणित

(d) Physics / भौतिकी

Ans. (a) :

35. What is the overall percentage of Ashish? 

आशीष का समग्र प्रतिशत कितना है? 

(a) 54% 

(b) 68%

(c) 59.66%

(d) 63%

Ans. (c) आशीष का सभी विषयों का कुल प्राप्तांक :  

formula  is =  150 ka 65% = kitna ? 

means 150*65/100=97.5  and so on. 

=97.5+45.5+60 + 77+ 40+ 32 = 352

कुल पूर्णांक= 150+130+120+100+ 50+40 = 590

अतः अभीष्ट प्रतिशत = (352 /590)*100 = 59.66%