11. केशव चन्द्र सेन को ब्रहा समाज का प्रधान आचार्य किसने नियुक्त किया था ?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) एन.जी. चन्दावरकर
(C) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(D) महादेव गोविन्द रानाडे
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (C) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
केशव चन्द्र सेन को देवेन्द्रनाथ टैगोर ने ब्रह्म समाज का प्रमुख आचार्य(1858) नियुक्त किया था।
12. गाँधीजी ने किस आन्दोलन के समय वेल्स के राजकुमार का बहिष्कार करने का आह्वान किया ?
(A) खिलाफत आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (B) असहयोग आन्दोलन
प्रिंस ऑफ वेल्स, ब्रिटिश भारत में 19 से 22 नवंबर 1921 के बीच बॉम्बे में दंगे हुए थे, जब एडवर्ड, प्रिंस ऑफ वेल्स ने वहां की यात्रा की थी। यह यात्रा महात्मा गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में भारतीय स्वशासन के लिए चल रहे असहयोग आंदोलन के दौरान हुई थी।
13. मौर्य कालीन प्रशासनिक व्यवस्था में प्रदेष्टा किस विभाग से सम्बन्धित है?
(A) राजस्व विभाग
(B) न्याय विभाग
(C) सैन्य विभाग
(D) आर्थिक विभाग
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (B) न्याय विभाग
प्रदेष्टा प्राचीन भारत में मौर्य साम्राज्य की शासन व्यवस्था में न्यायाधीश का उच्च पद था।
14. के. एम. पणिक्कर ने किसके लिए कहा कि “वे आधुनिक भारत के सर्वप्रथम कूटनीतिज्ञ थे” ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (C) गोपाल कृष्ण गोखले
15. बंगला भाषा में रचित ऐतिहासिक उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ के लेखक का क्या नाम है?
(A) देवेन्द्र नाथ
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) रविन्द्रनाथ टैगोर
(D) हेमचन्द्र बंदोपाध्याय
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
दुर्गेशनंदिनी मुगल सेनापति जगत सिंह, बंगाली सामंत की पुत्री तिलोत्तमा और विद्रोही पठान नेता की पुत्री आयशा, जिसके खिलाफ जगत सिंह लड़ रहे थे, के बीच प्रेम त्रिकोण की कहानी है।
16. किस वेद में सभा और समिति को पृथक संस्थाओं के रूप में घोषित किया गया है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (A) ऋग्वेद
17. क्षत्रिय वर्गों के उपनयन संस्कार में किस मन्त्र के सम्पादन का प्रावधान था ?
(A) जगती मन्त्र
(B) गायत्री मन्त्र
(C) सर्वेषाम मन्त्र
(D) त्रिष्टुभ मन्त्र
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (D) त्रिष्टुभ मन्त्र
वीरमित्रोदय (संस्कार, पृ. 344) में आठवें, ग्यारहवें और बारहवें वर्ष को क्रमशः ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। गायत्री मंत्र ब्राह्मण के लिए पवित्र है और इसके पाद में आठ अक्षर हैं; क्षत्रिय के लिए त्रिष्टुप में ग्यारह अक्षरों का एक पाद है, और वैश्य के लिए जगती में बारह अक्षरों का एक पाद है।
18. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद सबसे अधिक प्राचीन है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (A) ऋग्वेद
ऋग्वेद-संहिता ऋग्वैदिक वाङ्मय का मन्त्र-भाग है। इसमें १०२८ सूक्त हैं। इसे विश्व का प्राचीनतम ग्रंथ माना जाता है।
19. अष्टांग योग के अन्तर्गत किसे अन्तरंग साधना कहा जाता है ?
(A) प्रत्याहार
(B) नियम
(C) प्राणायाम
(D) धारणा
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (D) धारणा
अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि है । यम, नियम, आसन, प्राणायाम और प्रत्याहार ये पाँच योगाङ्ग तो एक प्रकार से धारणा, ध्यान तथा समाधि के लिए तैयारी मात्र है। अतः इन पाँच योगाङ्गों को बहिरंग साधन और धारणा, ध्यान एवं समाधि को अन्तरंग साधन कहा जाता है ।
https://egyankosh.ac.in/bitstream/123456789/103631/1/Block-2.pdf
20. गुहा मंदिरों में सुप्रसिद्ध कैलाश मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) अजंता की गुफाओं में
(B) एलोरा की गुफाओं में
(C) एलिफेंटा की गुफाओं में
(D) कन्हेरी की गुफाओं में
(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)
यदि आप उत्तर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
उत्तर – (B) एलोरा की गुफाओं में