(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024) Que 11-12-13

11. तोमर वंश का संस्थापक कौन था ? 

(A), श्रीधर वर्मन 

(B) विक्रम देव 

(C) वीरसिंह देव 

(D) गोपाल देव 

Ans – Disputed hai सही उत्तर अनंगपाल तोमर है जो विकल्पों में नहीं है। https://www.drishtiias.com/hindi/printpdf/prelims-facts-20-march-2021 

12. Who has written the play named “Anand Raghunandan” based on Ram Katha?

(A) Vishwanath Singh

(B) Rajshekhar

(C) Umesh Kumar

(D) Madan Bhatnagar

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

12. किसने रामकथा पर आधारित “आनंद रघुनंदन” नामक नाटक का लेखन किया है ? 

(A) विश्वनाथ सिंह 

(B) राजशेखर 

(C) उमेश कुमार 

(D) मदन भटनागर 

Ans – (A) आनंदरघुनंदन   आनंदरघुनंदन रीवा नरेश महाराज विश्वनाथ सिंह कृत एक नाटक है जो हिन्दी नाट्य साहित्य की एक विशेष श्रृंखला है और हिन्दी जगत् में इसे मान भी बहुत मिला है। अनेक विद्वानों ने इसे हिन्दी का प्रथम नाटक माना है।[१] इसका कारण यह है कि इस नाटक में नान्दी, विष्कम्भक, भरत-वाक्य के साथ-साथ रंग-निर्देश भी प्रयुक्त हुए हैं जो संस्कृत में दिये गये हैं। साथ ही ब्रजभाषा गद्य का प्रयोग हुआ है और भाषा वैभिन्य भी है। इन्हीं कारणों से इसे हिन्दी का प्रथम नाटक माना गया है। 

13. Ghaila and Bidadi festivals are celebrated by which tribe?

(A) Gond

(B) Bhil

(C) Santhal

(D) Pardhan

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

13. घैला और बीदड़ी त्यौहार किस जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ? 

(A) गोंड 

(B) भील 

(C) सन्थाल 

(D) परधान 

Ans -(A) गोंड बीदड़ी का अर्थ है गठिया जिसमें उपयोगी सामान बंधा हुआ हो। खासकर भेंट का।