(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)Que-44-45-46

44. Out of the following in which district is Bila Dam situated?

(A) Niwari

(B) Tikamgarh

(C) Sagar

(D) Chhatarpur

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

44. बीला बाँध निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित हैं ? 

(A) निवाड़ी 

(B) टीकमगढ़ 

(C) सागर 

(D) छतरपुर 

Ans – (C) सागर 

45. Which factor did not contribute to the high growth rate in agriculture in Madhya Pradesh over the past decade?

(A) Expansion of urban Infrastructure

(B) Creation of irrigation infrastructure

(C) Ensuring power availability for farming

(D) Expansion of rural road network and robust procurement mechanism

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

45. पिछले दशक में मध्यप्रदेश में कृषि की उच्च विकास दर में किस कारक का योगदान नहीं रहा ? 

(A) शहरी बुनियादी ढाँचे का विस्तार 

(B) सिंचाई के बुनियादी ढाँचे का निर्माण 

(C) खेती के लिए बिजली का उपलब्धता सुनिश्चित करना 

(D) ग्रामीण सड़क नेटवर्क और मजबूत खरीदतंत्र का विस्तार 

Ans – (A) शहरी बुनियादी ढाँचे का विस्तार 

46. Which Legislation empowers Gram Sabha in scheduled areas for the management of natural resources?

(A) Forest Rights Act

(B) PESA

(C) Scheduled Tribes and Other Traditional Forest Dwellers (Recognition of Forest Rights) Act

(D) None of these

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

46. कौन-सा कानून अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के लिए सशक्त बनाता है ? 

(A) वन अधिकार अधिनियम 

(B) पेसा (PESA) 

(G) अनुसूचित जनजाति और अन्य पारम्परिक वननिवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans – (B) पेसा (PESA) 

पंचायत प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 जिसे संक्षेप में पेसा अधिनियम कहा जाता है, भारत के अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पारंपरिक ग्राम सभाओं के माध्यम से स्वशासन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित एक कानून है।