(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)-Que-41-42-43

41. What is the name of Speaker of Sixteenth Lok Sabha?

(A) Meera Kumar

(B) Sumitra Mahajan

(C) Om Birla

(D) Manohar Joshi

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

41. सोलहवीं लोक सभा के अध्यक्ष का नाम क्या है ? 

(A) मीरा कुमार 

(B) सुमित्रा महाजन 

(C) ओम बिरला 

(D) मनोहर जोशी 

Ans – (A) मीरा कुमार 

कांग्रेस के बलराम जाखड़ सबसे लंबे समय तक सेवारत वक्ता, जो ९ साल १० महीने और २७ दिन है।

1गणेश वासुदेव मावलंकर15 मई 1952 – 27 फ़रवरी 1956
2अनन्त शयनम् अयंगार8 मार्च 1956 – 16 अप्रॅल 1962
3सरदार हुकम सिंह17 अप्रॅल 1962 – 16 मार्च 1967
4नीलम संजीव रेड्डी17 मार्च 1967 – 19 जुलाई 1969
5जी. एस. ढिल्‍लों8 अगस्त 1969 – 1 दिसंबर 1975
6बलि राम भगत15 जनवरी 1976 – 25 मार्च 1977
7नीलम संजीव रेड्डी26 मार्च 1977 – 13 जुलाई 1977
8के एस हेगड़े21 जुलाई 1977 – 21 जनवरी 1980
9बलराम जाखड़22 जनवरी 1980 – 18 दिसंबर 1989
10रवि राय19 दिसंबर 1989 – 9 जुलाई 1991
11शिवराज पाटिल10 जुलाई 1991 – 22 मई 1996
12पी. ए. संगमा25 मई 1996 – 23 मार्च 1998
13जी एम सी बालयोगी24 मार्च 1998 – 3 मार्च 2002
14मनोहर जोशी10 मई 2002 – 2 जून 2004
15सोमनाथ चटर्जी4 जून 2004 – 30 मई 2009
16मीरा कुमार4 जून 2009 – 4 जून 2014
17सुमित्रा महाजन6 जून 2014 – 17 जून 2019
18ओम बिरला19 जून 2019 – पदस्थ

Source : Wikipedia

नये संसद अध्यक्ष के लिए चुनाव अठारहवीं लोकसभा के शुरू होने के दो दिन बाद, बुधवार, 26 जून को होने वाले हैं।

42. Which one of the following pairs of coalfields of Madhya Pradesh possess reserves of semi-coking coal?

(A) Singrauli – Umariya

(B) Pench-Kanhan – Partakheda

(C) Sohagpur- Pench-Kanhan

(D) Singrauli Sohagpur

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

42. मध्यप्रदेश के निम्नांकित कोयला क्षेत्रों के युग्मों में से किस युग्म में अद्धिकोककर कोयले का भंडार पाया जाता हैं ? 

(A) सिंगरौली – उमरिया 

(B) पेंच कन्हान – पार्थखेड़ा 

(C) सोहागपुर – पेंच कन्हान 

(D) सिंगरौली – सोहागपुर 

Ans – (D) सिंगरौली – सोहागपुर 

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का नवीनतम दौर 20 दिसंबर, 2023 को शुरू किया। नीलामी में 32 कोयला खदानें शामिल की गईं। मध्य प्रदेश में स्थित लामाटोला कोकिंग कोयला खदान में 200 मिलियन टन कोकिंग कोयले का भंडार है।

43. In Madhya Pradesh, which of the following feature is not found in summer season?

(A) Wind blows from north-west to south-east

(B) Dust storms occur during summer

(C) Temperature increases from March onwards

(D) Humidity remains low in April and May

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

43. मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं पायी जाती है ? 

(A) हवाएँ उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होती हैं 

(B) ग्रीष्म ऋतु में धूल भरी आँधियाँ चलती हैं 

(C) मार्च के बाद से तापमान में वृद्धि होने लगती हैं 

(D) अप्रैल एवं मई में आंद्रता सामान्यतः कम होती हैं 

Ans – (B) 

Sambhavatah  sahi hai. 

धूल भरी आंधी , जिसे सैंडस्टॉर्म भी कहा जाता है, शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में आम तौर पर होने वाली एक मौसम संबंधी घटना है। [1] धूल भरी आंधी तब आती है जब कोई झोंका या कोई अन्य तेज़ हवा सूखी सतह से ढीली रेत और गंदगी उड़ाती है । महीन कणों को सॉल्टेशन और सस्पेंशन द्वारा ले जाया जाता है, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो मिट्टी को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह जमा करती है ।