(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024) Que 32-33-34

32. Which of the following statements regarding bauxite in Madhya Pradesh is not correct?

(A) Bauxite is an ore of aluminium metal

(B) The best grade bauxite is deposited in Maikal plateau

(C) Baihar plateau is famous for Bauxite reserves

(D) This state was first in the country in bauxite production in year 2021-22

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

32. मध्यप्रदेश में बाक्साइट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं ? 

(A) बाक्साइट एल्युमीनियम धातु का अयस्क हैं 

(B) उत्तम कोटि का बाक्साइट मैकल पठार में संचित हैं 

(C) बैहर पठार बाक्साइट भण्डार के लिए प्रसिद्ध हैं 

(D) वर्ष 2021-22 में बाक्साइट उत्पादन में यह राज्य देश में प्रथम स्थान पर था 

Ans – (D) वर्ष 2021-22 में बाक्साइट उत्पादन में यह राज्य देश में प्रथम स्थान पर था 

Odisha is India’s largest bauxite producer accounting for about 49% of the total production followed by Gujarat (24%), Jharkhand (9%), Chhattisgarh and Maharashtra (8% each). The remaining was produced by Madhya Pradesh, Goa, Karnataka and Tamil Nadu.

(ओडिशा भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक है, जो कुल उत्पादन का लगभग 49% उत्पादन करता है, उसके बाद गुजरात (24%), झारखंड (9%), छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र (प्रत्येक 8%) का स्थान आता है। शेष उत्पादन मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु द्वारा किया जाता है।)

33. Which of the following on grid non-conventional sources of power remained leading in installed capacity on 31 March 2018 in Madhya Pradesh?

(A) Wind power

(B) Biomass power

(C) Small hydro electricity power

(D) Solar power

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

33. मध्यप्रदेश में ग्रिड से सम्बद्ध गैर-पारम्पारिक ऊर्जा के स्रोतों की 31 मार्च 2018 को स्थापित क्षमता में सबसे आगे कौन-सा स्रोत रहा ? 

(A) पवन ऊर्जा 

(B) बायोमास ऊर्जा 

(C) लघु जलविद्युत ऊर्जा 

(D) सौर ऊर्जा 

Ans – (A) पवन ऊर्जा 

Renewable Energy Very Important PDF

34. Which one of the following irrigation projects of Madhya Pradesh is located outside of Narmada basin?

(A) Barna Project

(B) Sanjay Sarovar Project

(C) Sukta Project

(D) Man Project

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

34. मध्यप्रदेश की निम्नांकित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना नर्मदा बेसिन से बाहर की है ? 

(A) बारना परियोजना 

(B) संजय सरोवर परियोजना 

(C) सुक्ता परियोजना 

(D) मान परियोजना 

Ans – 

  1. सुकता परियोजना किस नदी पर है? सूक्त परियोजना का सुक्ता डेम, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित है। इसका निर्माण नर्मदा की सहायक नदी सुक्ता नदी पर किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई है और 1985 में इस परियोजना के डेम का निर्माण पूरा हुआ।
  2. भीमगढ़ बांध या भीमगढ़ , आधिकारिक तौर पर ऊपरी वैनगंगा (संजय सरोवर) बांध , भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की छपारा तहसील में वैनगंगा नदी पर बनाया गया है।
  3. धार जिले में नर्मदा की सहायक नदी मान पर बन रही मान सिंचाई परियोजना से 17 आदिवासी गांव प्रभावित हुए हैं। इन विस्थापितों को सन 1990-91 में पुनर्वास नीति के तहत जमीन के बदले जमीन न देकर गैर कानूनी रूप से बहुत थोड़ा सा मुआवजा दिया था। सन 1997 में जब लोगों को बिना पुनर्वास के भगाने का प्रयास किया गया तब नर्मदा बचाओ आंदोलन के तहत विस्थापितों का संघर्ष प्रारम्भ हुआ। लोगों ने बांध पर कब्ज़ा, सत्याग्रह किया, कई बार जेल में गये। अंत मे सरकार को सन 2001 में 11 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देना पड़ा। यह पैकेज भी पुनर्वास नीति के अनुरूप न होने के कारण कई विस्थापितों ने शिकायत निवारण प्राधिकरण के समक्ष अपने अधिकारों की मांग की।
  4. बारना बांध भारत के मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बड़ी तहसील में बारना नदी पर एक गुरुत्वाकर्षण बांध है। बरना नदी नर्मदा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। यह भोपाल से लगभग 100 किमी पूर्व में है। बांध का निर्माण मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया था।