(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)-Q3-4

3. What kind of change took place in the percentage of rural-urban population structure in Madhya Pradesh between year 2001 to 2011?

(A) The percentage of rural population decreased and the percentage of urban population increased

(B) The percentage of rural population increased and the percentage of urban population decreased

(C) The percentage of rural and urban population decreased

(D) There was no change in the percentage of rural and urban population

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

3. वर्ष 2001 से 2011 के बीच मध्यप्रदेश में ग्रामीण- शहरी जनसंख्या संरचना के प्रतिशत में किस प्रकार का परिवर्तन हुआ ? 

(A) ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत घट गया और शहरी जनसंख्या का प्रतिशत बढ़ गया 

(B) ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत बढ़ा और शहरी जनसंख्या का प्रतिशत घटा 

(C) ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या के प्रतिशत में कमी आई 

(D) ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या के प्रतिशत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ 

Ans – A मध्य प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) 20.35% थी। ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि 18.42% थी और शहरी विकास 25.69% थी। 

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

4. 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में किस संभाग में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था ? 

(A) उज्जैन संभाग 

(B) भोपाल संभाग 

(C) इन्दौर संभाग 

(D) ग्वालियर संभाग 

Ans – C ( likely Possible) https://drive.google.com/file/d/10rcOnwIIAvrd689qbWemK9YO90TKoQg1/view?usp=drivesdk 

संभागीय शहरी व ग्रामीण जनसंख्या अनुपात: 

शहरी अनुपात: जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार, शहरों में रहने वाले लोगों का अनुपात 1951 में 14.9 प्रतिशत से बढ़कर 2011 में 27.6 प्रतिशत हो गया है। शहरी आबादी में भोपाल (80.9 प्रतिशत) का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका नेतृत्व ग्वालियर (62.7 प्रतिशत) करता है। 

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश : सामान्य जानकारी 

1 नवंबर, 1956 

राजधानी 

भोपाल 

जनसंख्या 7,26,26,809 

क्षेत्रफल 3,08,252 वर्ग किमी. 

राज्य में जनसंख्या घनत्व 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. 

कुल ज़िले 52 (52वाँ ज़िला- निवाड़ी) 

राज्य का अन्य नाम हृदय प्रदेश, सोया प्रदेश, टाईगर स्टेट, तेंदुआ राज्य 

उच्च न्यायालय जबलपुर (खंडपीठ- इंदौर, ग्वालियर) 

राजकीय पशु : बारहसिंघा 

राजकीय पुष्प : सफेद लिली 

राजकीय पक्षी : दूधराज (शाह बुलबुल) 

राजकीय नृत्य : राई 

राजकीय वृक्ष : बरगद 

राजकीय खेल : मलखंब 

सामान्य जानकारी राज्य -मध्य प्रदेश गठन -01 नवंबर, 1956 (वर्तमान स्वरूप-1 नवंबर, 2000) क्षेत्रफल -3,08,252 वर्ग किमी. जनसंख्या -7,26,26,809 राजधानी -भोपाल कुल ज़िले -52 संभागों की संख्या -10 विकासखंड -313 तहसील (जनवरी 2019) -424  प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील (क्षेत्र) -इंदौर प्रदेश की सबसे छोटी तहसील (क्षेत्र) -अजयगढ़ (पन्ना) नगर/शहर -476 नगर निगम (2018-19) -16 नगरपालिका -98 नगर परिषद -294 नगरपालिका -98 (शासकीय डायरी 2021 के अनुसार- 99) कुल ग्राम -54903 ज़िला पंचायत -51 ग्राम पंचायत -22812 (2019-20) आदिवासी विकासखंड -89 राजकीय चिह्न -24 स्तूप आकृति के अंदर एक वृत्त, जिसमें गेहूँ और धान की बालियाँ हैं। राजकीय नदी -नर्मदा राजकीय नाट्य -माच राजकीय गान -मेरा मध्य प्रदेश है (रचयिता- महेश श्रीवास्तव) राजकीय मछली -महाशीर (2013 में घोषित) राजकीय फसल -सोयाबीन राजकीय भाषा -हिन्दी राज्य की विधायिका -एक सदनीय (विधानसभा) विधानसभा सदस्यों की संख्या -231 [230 + 1 एंग्लो-इंडियन सदस्य ] विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीटों की संख्या -35 विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित सीटों की संख्या -47 लोकसभा में सदस्यों की संख्या -29 अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित लोकसभा सीटें -4 अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित लोकसभा सीटें -6 राज्यसभा हेतु सीटें -11 पुरुष जनसंख्या -3, 76, 12, 306 महिला जनसंख्या -3, 50, 14, 503 ग्रामीण जनसंख्या -5, 25, 57, 404 ग्रामीण पुरुष -2, 71, 49, 388 ग्रामीण महिला -2, 54, 08, 016 शहरी जनसंख्या -200, 69, 405 शहरी पुरुष -1, 04, 62, 918 शहरी महिला -96, 06, 487 क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में स्थान -दूसरा सर्वाधिक कुपोषित ज़िला -श्योपुर सबसे कम कुपोषित ज़िला -भोपाल मध्य प्रदेश राज्य का जनसंख्या घनत्व -236 वर्ग किमी. सर्वाधिक जनघनत्व वाला ज़िला -भोपाल (855 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी.) सबसे विरल जनघनत्व वाला ज़िला -डिंडोरी (94 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी.) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग -जबलपुर क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग -नर्मदापुरम (होशंगाबाद) सर्वाधिक सघन आबादी वाला संभाग -इंदौर सबसे विरल आबादी वाला संभाग -शहडोल क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा ज़िला -छिंदवाड़ा क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा ज़िला -निवाड़ी जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा ज़िला -इंदौर जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा ज़िला -हरदा प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला ज़िला -बालाघाट (1021) प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला ज़िला -भिंड (837) मध्य प्रदेश में साक्षरता की दर -69.3 प्रतिशत  पुरुष साक्षरता -78.7 प्रतिशत महिला साक्षरता -59.2 प्रतिशत सर्वाधिक साक्षर संभाग -जबलपुर  सबसे कम साक्षर संभाग -इंदौर राज्य का सर्वाधिक साक्षर ज़िला -जबलपुर (81.01%) राज्य का सबसे कम साक्षर ज़िला -अलीराजपुर (36.1%) सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला ज़िला -इंदौर सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला ज़िला -भोपाल प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति -भील