MPPSC-सहा. प्राध्यापक परीक्षा 2022-हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B Q.21-22-23-24-25

21. ‘दोहा अपभ्रंश का लाडला छन्द है।’ यह किस  विद्वान का कथन है ?

(A) आ. रामचन्द्र शुक्ल

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) पं. हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ. नगेन्द्र

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (C) पं. हजारी प्रसाद द्विवेदी

HND : िहंदी P2: म यकालीन किवता – 1 M4: अपभ्रंश, अवहट्ट और

Apbhransh bharti

https://www.jainfoundation.in/JAINLIBRARY/books/apbhramsa_bharti_1992_02_521852_hr6.pdf

22. ‘रणमल्ल छन्द’ नामक काव्य के रचनाकार का नाम बताइए ।

(A) राजशेखर

(B) श्रीघर

(C) मधुकर

(D) पुहकर

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) श्रीघर

श्रीधर व्यास 14वीं-15वीं सदी के पश्चिमी भारत के कवि थे। वे अपनी ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण कविता, रणमल्ल छंद के लिए जाने जाते हैं ।

https://ia601408.us.archive.org/25/items/in.ernet.dli.2015.443647/2015.443647.Ranmal-Chhand.pdf

pdf download

23, ‘मिश्रबन्धु विनोद’ के अनुसार प्रारम्भिक काल की समय सीमा कहाँ से कहाँ तक है ?

(A) 643 ई. से 1387 ई. तक

(B) 643 ई. से 1290 ई. तक

(C) 643 ई. से 1143 ई. तक

(D) 1143 ई. से 1290 ई. तक

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (A) 643 ई. से 1387 ई. तक

ईसवी सन और विक्रम सम्वत में 57 वर्षों का अंतर है । इस समय ईसवी सन 2020 और विक्रम संवत 2077 चल रहा है । विक्रम संवत 57 ई. पूर्व में आरम्भ हुआ था इस प्रकार यह सम्वत ईस्वी सन से 57 वर्ष पहले प्रारंभ हुआ।

काल विभाजन और नामकरण

24. “बालचन्द विज्जावड भासा ।। * दुह नहि लग्गई दुज्जन हासा ।।” पंक्तियों किस ग्रन्थ से उधृत हैं ?

(A) पदावली

(B) कीर्तिपताका

(C) पुरुष परीक्षा

(D) कीर्तिलता

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (D) कीर्तिलता (विद्यापति)

pdf page number 66 printed page no 04

https://ia801408.us.archive.org/23/items/in.ernet.dli.2015.400597/2015.400597.Kirtilata_text.pdf

25. स्वयंभू ने पद्धड़िया बंध का प्रवर्तक किसे कहा है ?

(A) पुष्पदंत

(B) चतुर्मुख

(C) धनपाल

(D) जोइन्दु

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) चतुर्मुख

स्वयंभू ने चतुर्मुख को पद्धड़िया बंध का प्रवर्तक और सर्वश्रेष्ठ कवि कहा. है ।

Apbhransh Saahitya.pdf