MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022-हिंदी SET-B Q. 136-140


136. कवि बोधा ने ‘बोधा’ के अतिरिक्त किस नाम से रचना की ?

(A) चतुरसेन

(B) बुद्धसेन

(C) बुद्धिसेन

(D) बुधसेन

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (C) बुद्धिसेन

वर्तमान उत्तर प्रदेश में बाँदा जिले के राजापुर ग्राम में जन्मे कवि बोधा का पूरा नाम बुद्धिसेन था। वर्तमान मध्य प्रदेश स्थित तत्कालीन पन्ना रियासत में बुद्धिसेन के कुछ सम्बंधी उच्च पदों पर आसीन थे।

137. भूषण को किस राजा ने ‘कविभूषण’ की उपाधि  दी थी ?

(A) मुहम्मदसाह रंगिले ने

(B) राजा रुद्र ने

(C) अकबर ने

(D) औरंगजेब ने

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर -(B) राजा रुद्र ने

‘भूषण’ की उपाधि उन्हें चित्रकूट के राजा हृदयराम के पुत्र रुद्रदत्त ने प्रदान की थी।

138. “झलकै अति सुन्दर आनन गौर छके दृग राजत काननि छूवै ।” किसकी पंक्ति है ?

(A) बिहारी

(B) घनानन्द

(C) केशवदास

(D) विद्यापति

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर -(B) घनानन्द

139. “महामीचु दासी सदा पाईं धोवै । प्रतीहार है कै कृपा सूर जोवै ।”

रामचंद्रिका में उक्त कथन कौन-किससे कहता है ?

(A) रावण अंगद को कहता है

(B) हनुमान रावण को कहते हैं

(C) सुग्रीव रावण को कहता है

(D) अंगद रावण को कहता है

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (A) रावण अंगद को कहता है

140. “उड़ी जाउ कित हूँ, तऊ गुड़ी उड़ाइक हाथ ।” उक्त पंक्ति में ‘गुड़ी’ शब्द का क्या अभिप्राय है

(A) पतंग

(B) तितली

(C) भँवरा

(D) कोयल

Ans (A) पतंग

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (A)