MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022-हिंदी SET-B Q.126-130


126. निम्नलिखित में से निवढी बोली में किसकी प्रधानता है ?

(A) छत्तीसगढ़ी

(B) बुंदेली

(C) बिहारी

(D) कन्नौजी

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) बुंदेली ((As per mppsc provisional key))

127. खड़ी बोली में लिखित रचना ‘प्रेमसागर’ के लेखक हैं

(A) लल्लूलाल

(B) सदल मिश्र

(C) सदासुखलाल

(D) राजा लक्ष्मण सिंह

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर -(A)लल्लू लाल की यह कृति खड़ी बोली गद्य की आरंभिक कृतियों में से एक है।

128, निम्नलिखित में से नारी चेतना विषयक भारत की पहली पत्रिका होने का श्रेय किस पत्रिका को है ?

(A) इन्दु

(B) माधुरी

(C) बाला बोधिनी

(D) हंस मासिक

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर -(C) बाला बोधिनी

बालाबोधिनी’ हिंदी की पहली स्त्री-पत्रिका है। इसका संपादन भारतेंदु हरिश्चंद्र ने किया था।

129. निम्न में से हिन्दी और उर्दू के संघर्ष में शुद्ध भारतीय संस्कारवती हिन्दी को ही हिन्दी का वास्तविक रूप किसने माना ?

(A) राजा शिवप्रसाद

(B) राजा लक्ष्मण सिंह

(C) विनोबा भावे

(D) केशवदास

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) राजा लक्ष्मण सिंह

130. निम्न में से हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रथम अधिवेशन  के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) पं. मदनमोहन मालवीय

(D) काका कालेलकर

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – ©

हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना 1910 में हुई थी और इसके प्राम्भिक सभापतियों में पंडित मदन मोहन मालवीय और महात्मा गांधी भी शामिल हैं। इस बार कोरापुट केंद्रीय विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक-3 में होने वाले अधिवेशन के सभापति केंद्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा के निदेशक प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी होंगे।

SourceLink