MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022-हिंदी

द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B Q.111-112-113-114-115


111. ‘लिपि’ नामक त्रैभाषिक कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) आई.आई.टी. मद्रास

(B) सी.एम. हैदराबाद

(C) आई.आई.टी. कानपुर

(D) आई.एम. अहमदाबाद

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) सी.एम. हैदराबाद ((As per the mppsc provisional key))

https://mkp.gem.gov.in/information-technology-broadcasting-telecommunications/shree-lipi-premium/p-5116877-28513765255-cat.html

IIT mumbai

112. मानक हिन्दी के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) सम्बन्धवाचक के रूप में ‘का’ का प्रयोग ।

(B) ‘स’ तथा ‘श’ ध्वनियों का शुद्ध उच्चारण ।

(C) संज्ञा, विशेषण और क्रियाओं में लिंग एवं वचर के अनुसार परिवर्तन न होना ।

(D) भूतकालिक कृदन्तों में आकारान्त की प्रवृत्ति ।

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (C) संज्ञा, विशेषण और क्रियाओं में लिंग एवं वचर के अनुसार परिवर्तन न होना ।

113, जब कोई विभाषा अपने सुव्यवस्थित व्याकरण के साथ शिक्षित वर्ग के दैनिक व्यवहार में प्रयुक्त होने लगती है, तब वह किसका रूप ग्रहण कर लेती है ?

(A) विशिष्ट भाषा

(B) राजभाषा

(C) साहित्यिक भाषा

(D) परिनिष्ठित भाषा

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (D) परिनिष्ठित भाषा

एक परिनिष्ठित भाषा के अंतर्गत अनेक विमाताएँ या बोलियाँ हुआ करती हैं। भाषा के स्थानीय भेद से प्रयोग-भेद में जो अन्तर पड़ता है, उसी के आधार पर विभाषा का निर्माण होता है। ऐसी स्थिति में यह असंभव है कि बहुत दूर तक भाषा की एकरूपता कायम रखी जा सके । स्वभावतः एक भाषा में भी कुछ दूरी पर भेद दिखायी देने लगता है। यह स्थानीय भेद, जो मुख्यतः भौगोलिक कारणों से होता है। उदाहरणार्थ:

खड़ी बोली — जाता हूँ।

ब्रजभाषा — जात हौं।

भोजपुरी — जात हईं।

अतः स्थानीय भेद को विभाषा कहते हैं।

114.. सम्पर्क भाषा के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) जो अन्य लोगों से सम्पर्क के काम आये ।

(B) जिसमें एक से अधिक भाषाओं का मिश्रण हो ।

(C) जो केवल ज्ञानवर्द्धन के लिए प्रयुक्त होती हो ।

(D) जिसका प्रयोग केवल राजनायिकों द्वारा किया जाता हो ।

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (A) जो अन्य लोगों से सम्पर्क के काम आये ।

115. खड़ी बोली जिस प्रकार से दक्षिण में जाकर ‘दक्खिनी  हिंदी’ के नाम से प्रसिद्ध हुई, उसी प्रकार गुजरात पहुँचने पर इसका क्या नाम हो गया ?

(A) ओर्दू

(B) गूजरी

(C) हिन्दुस्तानी

(D) कच्छी हिन्दी

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 द्वितीय प्रश्न पत्र हिंदी परीक्षा तिथि-09/06/2024-SET-B

उत्तर – (B) गूजरी (As per mppsc provisional key)