Q&A-Unit-02-Research-Aptitude-Part-05

प्रश्न-33. निम्नलिखित में से किस क्रम में मात्रात्मक प्रतिमान (Paradigm) का उपयोग करते हुए शोध के चरणों को सही ढंग से दर्शाया गया है?(NTA/UGC-NET Nov., 2020)

(a) परिकल्पना का निर्माण, परिकल्पना परीक्षण, निष्कर्ष और प्रतिवेदन लेखन

(b) शोध समस्या का निर्धारण, परिकल्पना का निर्माण, परिकल्पना परीक्षण, सामान्यीकरण एवं निष्कर्ष तथा परिणामों के निहितार्थ

(c) समस्या की पहचान, प्रतिदर्श का चयन, शोध अभिकल्प को विकसित करना और फील्डवर्क

(d) समस्या को परिभाषित करना, संबंधित अध्ययनों का सर्वेक्षण, प्रतिदर्श, प्रतिचयन, प्रदत्तों का संग्रहण और प्रदत्तों का विश्लेषण 

उत्तर –  (b) शोध समस्या का निर्धारण, परिकल्पना का निर्माण, परिकल्पना परीक्षण, सामान्यीकरण एवं निष्कर्ष तथा परिणामों के निहितार्थ

प्रश्न-34. ‘शोध आचार नीति’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे सबसे अधिक असुरक्षित चरण माना जाता है?

(NTA/UGC-NET Nov., 2020)

(a) अध्ययन के उद्देश्य एवं कार्यक्षेत्र को परिभाषित करना

(b) समग्र एवं प्रतिदर्श पद्धति को परिभाषित करना

(c) प्रदत्तों का विश्लेषण, उनकी व्याख्या तथा परिणाम की जानकारी

(d) शांध के साधनों का चयन, चाहे वे गुणात्मक अथवा मात्रात्मक 

उत्तर –  (c) प्रदत्तों का विश्लेषण, उनकी व्याख्या तथा परिणाम की जानकारी

प्रश्न-35. निम्नलिखित में से किस कारण के आधार पर शोध में ‘सूचना और संप्रेषण प्रौद्योगिकी’ (आई. सी. टी.) का अनुप्रयोग सर्वाधिक उपयोगी है?

(a) शाथ की लागत कम करने के लिये

(b) अकादमिक अलंकरण हेतु

(c) शोध के प्रदत्तों की उपलब्धता की गुंजाइश में विस्तार हेतु

(d) संवादात्मक अंतक्रिया के संवर्द्धन हेतु

उत्तर –  (c) शोध के प्रदत्तों की उपलब्धता की गुंजाइश में विस्तार हेतु

प्रश्न-36. नीचे दो कथन दिये गए हैं जिसमें से एक को अधिकथन (A) और दूसरे को तर्क (K) कहा गया है।

(NTA/UGC-NET Nov., 2020)

अधिकथन (A): शोध आचार और उसका पालन शोध की विश्वसनीयता और गुणवत्ता के लिये आवश्यक है।

तर्क (K): नीति निर्धारक निकायों को गुणवत्ता संवर्धन की दृष्टि से शोध किये जाने के लिये जिम्मेदार होना चाहिये।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नांकित विकल्पों में से उपयुक्त उत्तर चुनिये।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

उत्तर –  (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

प्रश्न-37. एक शोधकर्ता प्रथम डिग्री स्तर के विद्यार्थियों की अभिप्रेरणात्मक अभिवृत्ति में अंतर उनके ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों और अनके अभिभावकों के शैक्षिक स्तर की दृष्टि से ज्ञात करना चाहता है। तो इस अध्ययन में आश्रित चर क्या होगा?

(NTA/UGC-NET Nov., 2020)

(a) उनका ग्रामीण/शहरी क्षेत्र

(b) प्रथम डिग्री स्तर

(c) अभिभावकों का शैक्षिक स्तर

(d) अभिप्रेरणात्मक अभिवृत्ति 

उत्तर –  (d) अभिप्रेरणात्मक अभिवृत्ति 

प्रश्न-38. निम्नलिखित में से प्रदत्त संग्रह की कौन-सी ऐसी तकनीक है. जिसमें मध्यस्थ समेत कई प्रतिभागी एक विशिष्ट और परिभाषित विषय पर बल देते हैं, समूह में परस्पर विचार विमर्श होता है और अर्थ का संयुक्त निर्माण होता है?

(a) फोकस समूह

(c) नृविज्ञान

(b) प्रकरण अध्ययन

(d) कार्यशाला

उत्तर –  (a) फोकस समूह

प्रश्न-39. जब किसी शोध के संदर्भ में प्रारूप एवं शैलियों का समुचित तरीके से अनुपालन नहीं हुआ है। यह एक उदाहरण है- 

(NTA/UGC-NET Dec., 2019) 

(a) शोधार्थी की ओर से हुई तकनीकी चूँक का

(b) शोधार्थी के अनैतिक व्यवहार का

(c) शोध पत्र लिखने में शोधार्थी की अक्षमता का

(d) शोध पत्र लिखने में शोधार्थी में प्रतिबद्धता के अभाव का

उत्तर –  (d) शोध पत्र लिखने में शोधार्थी में प्रतिबद्धता के अभाव का

प्रश्न-40. जब एक शोध अध्ययन में प्राप्त परिणाम एक समूह तक विस्तारित किया जा सकता है, जो प्रादर्श या नमूना (अध्ययन के संदर्भ से बाहर) से बड़ा होता है, तो उसे कहा जाता है- (NTA/UGC-NET Dec., 2019)

(a) आंतरिक वैधता

(c) बाह्य वैधता

(b) कार्यात्मक संबंध

(d) अवधारणा निर्माण

उत्तर –  (c) बाह्य वैधता