एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा प्रथम प्रश्नपत्र (सामान्य अध्ययन) का व्याख्या सहित हल


1. Which country collaborated with the Government of Madhya Pradesh for establishing the Sant Ravidas Global Skill Park?

(A) Japan

(B) Singapore

(C) China

(D) United States of America

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

1. संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना के लिए किस देश ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ सहयोग किया ? 

(A) जापान 

(B) सिंगापुर 

(C) चीन 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका 

Ans-B चर्चा में क्यों? 5 जुलाई, 2023 को मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल के नरेला शंकरी में प्रदेश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है।   

प्रमुख बिंदु   मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क (जीएसपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आगामी सिंतबर तक जीएसपी पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्य है।  सिंगापुर के सहयोग से बन रहे इस ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को बेहतर और आधुनिक तकनीकी स्किल्स सिखाकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाएगा।   उल्लेखनीय है कि लगभग 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से 30 एकड़ में बन रहे संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में 6 हज़ार युवाओं को प्रति वर्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा।   जीएसपी में युवाओं को मेकाट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, रेफ्रिजरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस आदि ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

2. In which year was the ‘Dr. Bhimrao Ambedkar Economic Welfare Scheme’ started in Madhya Pradesh?

(A) 2021

(B) 2018

(C) 2019

(D) 2022

(MPPSC सहायक प्राध्यापक(Assistant Professor) परीक्षा, प्रथम प्रश्नपत्र, परीक्षा तिथि 09/06/2024)

2. मध्यप्रदेश में ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना’ किस वर्ष प्रारंभ की गई थी ? 

(A) 2021 

(B) 2018 

(C) 2019 

(D) 2022 

Ans – D इस योजना के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

एमपी डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना 2022 के तहत मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति के नागरिकों को उनके पूर्व स्थापित उद्योगों के लिए, कम लागत में उपकरण एवं कार्यशील पूंजी के लिए राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपयों तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। 

भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना एमपी के द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति के नागरिकों को उनके पूर्व से स्थापित सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्योगों के लिए कार्यशील पूंजी अथवा कम लागत के उपकरण हेतु ऋण प्रदान किया जाएगा। https://jslps.org/dr-bhimrao-ambedkar-arthik-kalyan-yojana/ 

https://samast.mponline.gov.in/portal/search-scheme-wizard