MPPSC-PRELIMS EXA-2024-PAPER-1(GS)-SOLVED PAPER-Q.N.81-90


81. वर्ष 2021 में निम्नलिखित में से कौन-सा चक्रवात भारत के पश्चिमी तट पर आया था ? 

(A) अम्फान 

(B) तौक्ते 

(C) मिचौंग 

(D) फानी 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(B) तौक्ते 

82. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम रहा था ? 

(A) त्रिपुरा 

(B) अरुणाचल प्रदेश 

(C) मिज़ोरम 

(D) मेघालय 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(B) अरुणाचल प्रदेश  –  17/किमी2

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या 1,21,01,93,422 है।

     राज्य      जनसंख्या घनत्व 

(A) त्रिपुरा  – 350/किमी2

(B) अरुणाचल प्रदेश  –  17/किमी2

(C) मिज़ोरम – 52/किमी2

(D) मेघालय – 132/किमी2

83. निम्नलिखित पर्वत चोटियों को, उनकी ऊँचाई के आधार पर, अवरोही क्रम में क्रमबद्ध कीजिए: 

(i) गुरु शिखर 

(ii) महेन्द्रगिरि 

(iii) अनाईमुड़ी 

(iv) पंचमढ़ी 

(A) (iii), (i), (ii), (iv) 

(B) (i), (iii), (iv), (ii) 

(C) (ii), (i), (iii), (iv) 

(D) (iv), (ii), (i), (iii) 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(D) (iv), (ii), (i), (iii) 

(i) गुरु शिखर  – 1722 मीटर

(ii) महेन्द्रगिरि  –  1501 मीटर

(iii) अनाईमुड़ी –  2695 मीटर

(iv) पंचमढ़ी –  1067 मीटर 

अनाइमुडी भारत के पश्चिमी घाट की पर्वतमाला का एक प्रमुख पर्वत है। यह केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में स्थित है। इसकी ऊंचाई 2695 मीटर है, जो हिमालय के बाहर भारत की सबसे ऊंची चोटी बनाती है।

पंचमढ़ी, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के नर्मदापुरम जिले में स्थित एक खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्थल है। यह स्थान ब्रिटिश राज के दौरान एक छावनी रहा है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण, 1067 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह शहर “सतपुड़ा की रानी” के नाम से प्रसिद्ध है। पंचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है और मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा बिंदु, 1352 मीटर ऊँचा धूपगढ़, भी यहीं स्थित है।

84. निम्नलिखित युग्मों का मिलान करते हुए सही कूट की पहचान कीजिए :

नदियाँ उद्गम क्षेत्र

(1) कावेरी (i) सतपुड़ा श्रेणी

(2) साबरमती (ii)ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ

(3) ताप्ती (तापी)(iii)मेवाड़ पहाड़ियाँ

(4) दामोदर(iv)छोटा नागपुर का पठार

कूट :

(1)(2)(3)(4)

(A)(i)(ii)(iii)(iv)

(B)(iii)(iv)(i)(ii)

(C)(ii)(iii)(i)(iv)

(D)(iv)(ii)(iii)(i)

नदियाँ – उद्गम क्षेत्र का सही मिलान निम्नलिखित है:

(1) कावेरी – (ii) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ

(2) साबरमती – (iii) मेवाड़ पहाड़ियाँ

(3) ताप्ती (तापी) – (i) सतपुड़ा श्रेणी

(4) दामोदर – (iv) छोटा नागपुर का पठार

सही कूट है:

(C) (ii) (iii) (i) (iv)

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(C)(ii)(iii)(i)(iv)

85. निम्नलिखित में से भारत के कौन-से दो राज्यों से देश के कुल कोयला निक्षेप का 50 प्रतिशत से अधिकप्राप्त होता है ? 

(i) झारखण्ड 

(ii) मध्यप्रदेश 

(iii) ओडिशा 

(iv) छत्तीसगढ़ 

(A) (i) और (ii) 

(B) (i) और (iii) 

(C) (iii) और (iv) 

(D) (ii) और (iii) 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(B) (i) और (iii) 

86. वर्ष 2021 – 22 में भारत में दालों के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान रहा ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) राजस्थान 

(C) मध्यप्रदेश 

(D) गुजरात 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(C) मध्यप्रदेश 

87. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य, बॉक्साइट का सबसे बड़ा भण्डार रखता है ? 

(A) आन्ध्र प्रदेश 

(B) ओडिशा 

(C) झारखण्ड 

(D) गुजरात 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(B) ओडिशा 

88: निम्नलिखित में से वर्ष 2021 22 में भारत का कौन-सा राज्य, चावल का सबसे बड़ा उत्पादक रहा ? 

(A) पंजाब 

(B) बिहार 

(C) तेलंगाना 

(D) पश्चिम बंगाल 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(D) पश्चिम बंगाल 

89. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है ? 

(A) कावेरी 

(B) ताप्ती (तापी) 

(C) नर्मदा 

(D) सोन 

उत्तर–> 

(C) नर्मदा 

90. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 

(A) एल नीनो एक समुद्री जलधारा है, जो पेरू तट पर प्रकट होती है। 

(B) एल नीनो भारतीय मानसून को कमजोर करती है। 

(C) एल नीनो घटना प्रति वर्ष घटित होती है। 

(D) ला नीना भारतीय मानसून को मजबूत करती है। वे बड़ा  

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(C) एल नीनो घटना प्रति वर्ष घटित होती है। 

एल नीनो एक प्राकृतिक जलवायु पैटर्न है जो औसतन हर दो से सात साल में आता है और सामान्यतः नौ से 12 महीने तक रहता है। यह पैटर्न तब बनता है जब मध्य और पूर्वी उष्णकटिबंधीय प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह का तापमान बढ़ जाता है।El Niño expected to last at least until April 2024


Leave a Comment