MPPSC-PRELIMS EXAM PAPER-01-2024-Q.N.51-60


51. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी, लोक व पारंपरिक कलाओं के लिए महिलाओं को कौन-सा सम्मान दिया जाता है?

(A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान 

(B) राज्य स्तरीय शिखर सम्मान 

(C) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान 

(D) राष्ट्रीय तुलसी सम्मान 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–>

 राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान 

मध्य प्रदेश सरकार आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में उनके योगदान के लिए महिलाओं को “राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार” प्रदान करती है।

52. बिरहा किस आदिवासी जनजाति की महिलाओं का लोकप्रिय लोकगीत है? 

(A) गोंड 

(B) कोल 

(C) भील 

(D) सहरिया 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(B) कोल 

 “बिरहा” कोल आदिवासी समुदाय की महिलाओं के बीच एक लोकप्रिय लोक गीत है।

53. मध्यप्रदेश में आदिवासियों के लिए स्वरोजगार योजना किनके नाम से चल रही है? 

(A) दलपति शाह 

(B) टंट्या भील 

(C) बिरसा मुंडा 

(D) रघुनाथ शाह 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(C) बिरसा मुंडा 

मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम को ‘भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना’ के तहत 1000 हितग्राही वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 31 मार्च 2024 तक कुल 6 हजार 463 आवेदन मिले।

54. भारतीय साहित्य में जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक परंपरा और विशिष्टताओं पर लेखन के लिए कौन-सा सम्मान  दिया जाता है? 

(A) ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान 

(B) वीर शंकर शाह – रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान 

(C) रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान 

(D) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–>

  (D) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान 

संस्कृति विभाग के राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मान वर्ष

संस्कृति संचालनालय 

https://www.tribal.mp.gov.in/CMS//Uploaded%20Document/HomePopupDoc/01022023035911Website%20janjatiya%20samman_VANYA.pdf.

https://www.tribal.mp.gov.in/CMS/Uploaded%20Document/Circular/04092023013644Janjatiya%20Samman%20Vigyapan%20_2022-23.pdf

55. जनजातीय कार्य विभाग प्रकाशन प्रतिष्ठान ‘वन्या’ का स्थापना  वर्ष है: 

(A) 1965 

(B) 1970 

(C) 1975 

(D) 1980 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(D) 1980 

वन्या प्रकाशन

वन्या प्रकाशन की स्थापना वर्ष 1980 में म.प्र. शासन, आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उपक्रम के रूप में हुई। वन्या का पंजीयन मध्यप्रदेश फर्म्स एवं सोसायटीज म.प्र. भोपाल द्वारा किया गया ।

वन्या के मुख्य उद्देश्य

  • मध्यप्रदेश के आदिवासियों के हित में आदिवासी संस्कृति से संबंधित श्रेष्ठ साहित्य को आदिवासी समाज में पहुँचाना ।
  • नव साक्षर एवं शिक्षित आदिवासियों के लिए श्रेष्ठ साहित्य की खरीदी, निर्माण, प्रकाशन एवं वितरण।
  • प्रमुख आदिवासी बोलियों में श्रेष्ठ साहित्य एवं पाठ्य पुस्तकों का प्रकाशन ।
  • आदिवासी क्षेत्रों एवं आदिवासी जन-जीवन से संबंधित मूल्यवान पुराने अभिलेखों का संपादन एवं प्रकाशन तथा पूर्व प्रकाशित दुर्लभ साहित्य का पुनर्प्रकाशन ।
  • अदिवासी क्षेत्रों में अनुसंधान सामग्री का प्रकाशन ।
  • भारतीय संस्कृति एवं महापुरूषों से संबंधित चुनी हुई सामग्री का प्रकाशन एवं इनके संबंध में पूर्व प्रकाशित सामग्री का मूल प्रकाशकों से अनुबंध कर प्रकाशन तथा आदिवासी क्षेत्रों में उनका वितरण ।
  • अन्य प्रकाशकों के द्वारा प्रकाशित चुनी गई पुस्तकों को आदिवासी क्षेत्रों, छात्रों तथा संस्थाओं के लिए खरीद एवं वितरण तथा उनके विशेष संस्करणों का प्रकाशन।
  • आदिवासी संस्कृति का अनुरक्षण तथा उसके प्रसार के लिए आवश्यकतानुसार उपर्युक्त सामग्री का संकलन एवं प्रकाशन ।
  • संचालक मण्डल की सहमति से अन्य कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करना, जिन से अनुसूचित जाति, आदिवासी छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक स्तर का उन्नयन हो सके तथा इस निमित्त दान एवं आर्थिक सहयोग देना ।
  • जनजातीय जीवन, संस्कृति, समाज, परम्परा, लोकसंपदा एवं विभिन्न विषयों पर केन्द्रित बहुविध आयोजन करना तथा फिल्म, वीडियो, ऑडियो एवं अन्य पारंपरिक तथा आधुनिक तकनीकों के माध्यम से कार्यक्रमों का निर्माण एवं प्रसारण करना ।

Very Important Detailed pdf  from govt of MP see page no 93 printed for vanya. 

56. महानायक टंट्या ‘मामा’ किस आदिवासी जनजाति से संबंधित है ? 

(A) कोल 

(B) गोंड 

(C) भील 

(D) भारिया 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(C) भील 

57. स्वर्गीय श्री बादल भोई कौन थे ? 

(A) प्रसिद्ध आदिवासी समाजसेवी 

(B) प्रसिद्ध आदिवासी संगीतकार 

(C) प्रसिद्ध आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी 

(D) प्रसिद्ध आदिवासी कलाकार 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(C) प्रसिद्ध आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी 

58. भिम्मा जनजाति के लोग मध्यप्रदेश के किन जिलों में निवास करते हैं? 

(A) बैतूल व छिंदवाड़ा 

(B) मंडला व डिंडौरी 

(C) रीवा व सतना 

(D) सीधी व शहडोल 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(A) बैतूल व छिंदवाड़ा 

page no 38

https://censusindia.gov.in/nada/index.php/catalog/692/download/2416/DH_2011_2338_PART_A_DCHB_CHHINDWARA.pdf

59. मांडवरा त्यौहार द्वारा मनाया जाता है। 

(A) गोंड 

(B) बैगा 

(C) भारिया 

(D) सहरिया 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(A) गोंड 

Madhyapradeśa kī janajātīya saṃskr̥ti

By Shiv Kumar Tiwari

PAGE 162

Google Books 

60. स्वतन्त्रता सेनानी रघुनाथ सिंह मण्डलोई सम्बन्धित हैं। से

(A) भारिया जनजाति 

(B) भिलाला जनजाति 

(C) कोरकू जनजाति 

(D) बैगा जनजाति 

(MPPSC-PRE-2024-EXAM DATE-23-06-2024)

उत्तर–> 

(B) भिलाला जनजाति 

अक्टूबर 1858 ईस्वी के कुछ पहले ही टांडा बारूद के रघुनाथ सिंह मंडलोई भिलाला ने विद्रोह कर दिया और फरार हो गया। इस पर इंदौर दरबार ने उसका वतन बलवंत सिंह मंडलोई के नाम कर दिया। बलवंत सिंह से कहा गया कि वह रघुनाथ सिंह और उनके साथियों को पकड़ने की कोशिश करें।

रघुनाथ सिंह मंडलोई


Leave a Comment